30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीत लहर से बुलंदशहर में चली गई एक महिला की जान, तब तहसीलदार की टूटी नींद

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से बिगड़े हालात ४ बच्चों की मां हैं ठंड से जान गंवाने वाली महिला

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-12-31_12-14-36.png

बुलंदशहर. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने के मिल रहा है। यहां शीत लहर ने लोगों पर कहर बर्पाना शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर की वजह से लोगों के लिए घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। इस कड़ी में बुलंदशहर में के सिकंदराबाद इलाके में रविवार की देर रात एक गरीब विवाहिता की जान ले ली। विवाहिता की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर तहसीलदार अमित कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। हालांकि, तहसील प्रशासन मौत का कारण ठंड नहीं बीमारी बता रहा है।


बुलंदशहर के सिकंदराबाद नगर के खत्रीवाड़ा निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता हैं। परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते ठंड से बचने के लिए उनके पास पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इसी वजह से रविवार को उनकी पत्नी छाया (24वर्ष) ने ठंड से तबीयत खराब होने की बात कही। वह उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास लेकर गया और दवाई दिलाकर वापस घर ले आया।

उसने बताया कि रात में एक बार फिर से ठंड के कारण उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका के चार बच्चे हैं। तीन लड़कियां व सबसे छोटा बेटा चार माह का है। ठंड से मौत की सूचना पर तहसीलदार अमित कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली और सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आपको बता दे कि इस वर्ष सर्दी ने पिछले 120 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्ट यूपी के कुछ जिलों में तो पारा 1 डिग्री तक जा पहुंचा है।