
यहां से मिलेंगे आपको आयुष्मान भारत योजना के कार्ड, किसी भी प्राइवेट अस्पताल में करा सकेंगे फ्री इलाज
बुलंदशहर।Ayushman bharat yojana आयुष्मान भारत योजना के तहत Beneficiary लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खबर है।दरअसल इस योजना के पात्रों को जल्द ही फ्री इलाज कराने के कार्ड मिलेंगे।यह कार्ड दिखाते ही योजना के लाभार्थियों को सरकारी से लेकर private hospital प्राइवेट अस्पतालों में free treatment फ्री में इलाज मिलेगा।यह कार्ड उन्हें health department स्वास्थ्य विभाग आॅफिस से मिलेंगे।इतना ही नहीं यूपी के बुलंदशहर जिले में इस योजना के करीब पौने दो लाख पात्रों को जल्द ही यह कार्ड मिलेंगे।
यह भी पढ़ें-आयुष्मान भारत योजना में Ayushman Mitra के लिए निकली 10 लाख नौकरी
यहां से मिल जाएंगे कार्ड, यहां शुरू हुर्इ प्रक्रिया
पीएम मोदी pm modi की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गिनी जाने वाली स्वास्थ सेवाओं से जुड़ी आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित परिवारों को इलाज के लिए भटकने या कर्ज लेकर इलाज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।उन्हें सीधे अस्पताल में पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज मिलेगा। योजना के तहत लाभार्थियों के लिए प्रमाणपत्र और कार्ड जारी हो गये। जो अब जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचने रू हो गए हैं। जिसके बाद चिन्हित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क सकेंगे। वहीं सीएमओ कैलाश नाथ तिवारी ने बताया कि अब पात्रों के लिए कार्ड और पत्र आने शुरू हो गए हैं। जो कि इसी सप्ताह टीम बनाकर चयनितों को वितरित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें-एनएचए ने शुरू की आयुष्मान भारत योजना Ayushman Bharat t yojana वेबसाइट आैर हेल्पलाइन, एेसे देख सकते है अपना नाम
इन लोगों को मिलेगा योजना का फायदा
बता दें कि ayushman yojana आयुष्मान योजन के तहत ऐसे जरूरतमंद निर्धन परिवारों को चिन्हित किया गया था। जो कि छोटे- मोटे काम करके अपनी जीविका चला रहे हैं। और जिनके परिवार के मुखिया की मौत हो चुकी है। इस दायरे में कूड़ा बीनने वालों से लेकर धोबी ,राजमिस्त्री,मोची, नाई,प्लम्बर, सभी मेहनत मजदूरी करने वाले लोग खास तौर पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पीएम मोदी की ये योजना सभी के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। अभी तक सिर्फ कुछ ही लोगों को पत्र और कार्ड योजना की शुरुआत के दिन मिल पाए थे।फिलहाल ऐसे लोगों के लिए ये योजना वरदान सिद्द हो सकती है। जो कि योजना के असल पात्र हैं।
Published on:
18 Oct 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
