
पाकिस्तान को सबक सिखाने पर भाजपा विधायक ने पीएम के लिए कर दिया ऐसा काम
बुलंदशहर. पाकिस्तान पर हमले के बाद नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए बुधवार को बुलंदशहर में यज्ञ किया गया। इस यज्ञ में पाकिस्तान को निस्तोनाबूद करने और पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की कामना की गई। इस दौरान भाजपा विधायक ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया। जनसभा में हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे। भाजपा के शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने हजारों समर्थकों के साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए हवन कराकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । जैसे ही जनसभा में पाक का एक विमान गिराने की सूचना आई तो जनसभा में वंदे मातरम् और भारत माँ की जय के जयकारे गूँज उठे। लोगों ने लड्डू बांटे और एक दुसरे को लड्डू भी खिलाए। जनसभा में पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए यज्ञ भी हुआ। भाजपा विधायक ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से पाक कुछ ही दिनों में बिखर कर रह जाएगा।
भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि 2 साल बेमिसाल प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें हमारे सेना के जवान शहीद हुए थे, उनको श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ भारत ने पाकिस्तान पर जो हमला किया था। उसकी खुशी में मिठाई भी बांटी गई। सरकार की योजना जनता तक पहुंची है। उनकी जनता को और जानकारी दी गई। हवन के दौरान पाकिस्तान के झंडे को जलाया गया और हवन करके यह कामना भी की गई कि एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने।
Published on:
27 Feb 2019 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
