
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने का वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेताओं में हड़कंप
बुलंदशहर. यूपी की योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में भले ही निर्बाध रूप से 18 घंटे बिजली की आपूर्ति का दावा कर रही हो, मगर योगी सरकार के दावे की पोल बुलन्दशहर में उस समय खुल गई, जब भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष मोदी सरकार के 4 साल, बेमिसाल कार्यक्रम के तहत आयोजित जन चैपाल में मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते नजर आए। मोबाइल टॉर्च की रोशनी में भाजपा की उपलब्धियां गिनाने का वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा नेताओं में हडकम्प मचगया। यही नहीं जन चैपाल में ग्रामीणों ने खुलकर भाजपा की उपलब्धियों के दावों की पोल खोली और उज्जवला गैस कनैक्शन, सौभाग्य कनैक्शन, बिजली कनैक्शन, राशन आदि में रिश्वत खोरी के खुले आम आरोप लगाए । गौरतलब है कि वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के दिग्गज नेता की ओर से अजित सिंह को लेकर की गई भविष्यवाणी से रालोद में मची खलबली
ये दृश्य है योगी सरकार में बुलंदशहर का। यहां अंधेरे में मोबाइल फोन की टार्च की रोशनी में भाजपा सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। सरकार की उपलब्धि गिना रहे हैं बुलन्दशहर के भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चैधरी। दरअसल, शनिवार को बुलन्दशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक के गांव खनपुरा में भाजपा के 4 साल, बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जन चैपाल का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे, मगर बिजली नदारद थी। ऐसा लग रहा था, मानो भाजपा की उपलब्धियां अंधेरा ही है। लेकिन इसके बाद भी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 4 साल बेमिसाल का गुणगान किया जा रहा था।
इस पर लोग यह कहकर योगी सरकार पर तंज कस रहे हैं कि योगी ने भाजपा नेता को जनता के बीच भेजा, मगर अंधेरे में लाइट नहीं भेज सके तो मोबाइल टार्च की रोशनी में ही भाजपा की उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने शासकीय योजनाओं का ग्रामीणों से हाल जाना तो ग्रामीणों ने भाजपा के 4 साल, बे मिसाल की पोल खोल दी। उज्जवला गैस कनैक्शन के नाम पर 15 सौ रूपए, सौभाग्य कनैक्शन के नाम पर 200 रूपए, बिजली कनैक्शन के नाम पर रिश्वतखोरी के खुलकर आरोप लगाए।
Published on:
11 Jun 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
