3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शमशान में कार के अंदर महिला के साथ BJP नेता की रंगरेलियां, भीड़ जुटने पर अंडरवियर पहने ही महिला के साथ भागा

जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट में एक भाजपा नेता को एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

2 min read
Google source verification
Up news, bulandsahar, bjp

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, शमशान में महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था BJP नेता, भीड़ जुटने पर भागा

बुलंदशहर में हैरान करने वाली घटना हुई है यहां शुक्रवार शाम शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावन स्थित श्मशान में एक बीजेपी नेता अपनी प्रेमिका के साथ कार में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। जब भीड़ बढ़ने लगी तो वह हाथ जोड़ते हुए अंडरवियर पहने ही महिला को लेकर भागने लगा, इस दौरान उसकी माशूका भी मुंह को दुपट्टे से ढके हुए भागी। नेता का नाम राहुल वाल्मीकि है और वह BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री है, राहुल को लोगों ने कार में एक महिला के साथ पकड़ लिया। भीड़ देखकर अंडर गारमेंट पहने राहुल कार से बाहर निकला।

वीडियो बनता देख राहुल अंडरवियर में ही भागा

वीडियो बनता देख राहुल ने लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और प्रेमिका के साथ भाग निकला, महिला शादीशुदा थी और वह अपना चेहरा छुपाए हुए थी। शनिवार को यह वीडियो वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद BJP ने राहुल वाल्मीकि को पार्टी से निष्कासित कर दिया, फिलहाल राहुल बाल्मीकि फरार है।

जानिए पूरा मामला

शुक्रवार शाम गांव केलावन स्थित श्मशान के पास लोगों ने काफी देर से एक कार खड़ी देखी। शक होने पराग दरवाजे के पास गए तो लोगों के होश उड़ गए। कार के अंदर एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक हाल में बैठे थे। फिर क्या था भीड़ इनका वीडियो बनाने लगी। काफी शॉट मचाने पर युवक बाहर आया तब पता चला कि वो BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा का जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि है।

मामला संज्ञान में आने पर BJP ने छह वर्ष के लिए किया निष्कासित

राहुल के साथ ही महिला भी चेहरा ढांके बाहर निकली, दोनो वीडियो न बनाने का अनुरोध करते रहे लेकिन भीड़ पर कोई असर नहीं। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया वीडियो में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया नेता राहुल है। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इधर, शिकारपुर पुलिस का कहना है कि वीडियो को लेकर किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। राहुल और महिला दोनों शादीशुदा हैं और पड़ोस में रहते हैं।राहुल की भी शादी हो चुकी है परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। यह घटना होने के बाद राहुल फरार है