
बुलंदशहर. कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद यूपी के बुलंदशहर में जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। सोमवार को वीरखेड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने गांव में पहुंचकर घर-घर और गली-गली में केमिकल का छिड़काव कर पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी गई।
सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग की जो तस्वीर आप देख रहे हैं। यह बुलंदशहर के उस गांव की तस्वीरें हैं, जहां हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आया था। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों ने पूरे गांव की स्क्रीनिंग और सेनेटाइजिंग की। स्क्रीनिंग के दौरान टीम को पांच सन्दिग्ध और मिले, जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसी गांव में कोरोना पॉज़िटिव शख्स के आठ सदस्यों को भी आइसोलेट कर सैम्पल जांच के लिए मेरठ भेजे गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने गांव के तीन किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
Published on:
30 Mar 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
