12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना पीड़ित मिलने के बाद पूरे गांव की हुई स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन

लोगों के आवागमन पर लगाई गई पूरी तरह पाबंदी

less than 1 minute read
Google source verification
cleaning.png

बुलंदशहर. कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद यूपी के बुलंदशहर में जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। सोमवार को वीरखेड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने गांव में पहुंचकर घर-घर और गली-गली में केमिकल का छिड़काव कर पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही सभी ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग भी करायी गई।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में लॉकडाउन का बड़े पैमाने पर हो रहा उल्लंघन, प्रशासन पूरी तरह दिख रहा फेल

सैनिटाइजिंग और स्क्रीनिंग की जो तस्वीर आप देख रहे हैं। यह बुलंदशहर के उस गांव की तस्वीरें हैं, जहां हाल ही में कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आया था। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की 5 टीमों ने पूरे गांव की स्क्रीनिंग और सेनेटाइजिंग की। स्क्रीनिंग के दौरान टीम को पांच सन्दिग्ध और मिले, जिनको आइसोलेट कर दिया गया है। गौरतलब है कि इसी गांव में कोरोना पॉज़िटिव शख्स के आठ सदस्यों को भी आइसोलेट कर सैम्पल जांच के लिए मेरठ भेजे गए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने गांव के तीन किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग