बुलंदशहर। जनपद के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों ने कर्मियों से मारपीट कर नकदी लूट ली थी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। हालांकि, पुलिस इसे लूट की नहीं मारपीट की घटना मान रही है। एसपी ग्रामीण ईट रईस अख्तर का कहना है कि लूट की सूचना दी गई थी। जांच के बाद मामला झगड़े का निकला।