22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर स्कूल में कर रही थी ऐसा काम, शिकायत मिलने पर बीएसए को करनी पड़ी निलंबित

खबर की खास बातें: . प्राध्यापिका को बीएसए ने किया निलंबित . दो टीचरों के खिलाफ की गई कार्रवाई  

less than 1 minute read
Google source verification
टीचर स्कूल में कर रही थी ऐसा काम, शिकायत मिलने पर बीएसए को करने पड़ी निलंबित

टीचर स्कूल में कर रही थी ऐसा काम, शिकायत मिलने पर बीएसए को करने पड़ी निलंबित

बुलंदशहर. लापरवाही बरतने के आरोप में बीएसए ने सदर तहसील स्थित संविलियन स्कूल की प्राध्यापिका को निलंबित कर दिया। इनके अलावा दो ओर स्कूलों के टीचरों को निलंबित किया गया है। वहीं, एक महिला टीचर के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr: बारिश ने दिखाया ऐसा ताड़व, सरकारी स्कूल की छत भरभराकर गिरी

बता दें कि कुडवल बनारस के संविलियन विद्यालय की प्राध्यापिका पर बच्चों को मिड डे मिल न बांटने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने समेत अन्य शिकायतों की शिक्षा विभाग जांच कर रहा था। डीएम के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने निरीक्षण किया तो उन्हें प्राध्यापिका की लापरवाही मिली। बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी थी। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्राध्यापिका रीता शर्मा को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें: मंदिर परिसर में सरेआम दिखा मौत का ऐसा नजारा

प्राध्यापिका पर गांव के ही सचिन कुमार ने जातिवाद के आधार पर शिक्षण कार्य करने का आरोप लगाया था। छात्रों को शिकायत करने पर धमकी देने का भी आरोप लगा था। बीएसए अंबरीश कुमार ने बताया कि मिड डे मिल में गड़बड़ी, पढ़ाई न करानेे, शिक्षण कार्य न करने आदि की शिकायत मिलने पर निलंबित की गई हैं।