
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में शुक्रवार तड़के नरौरा थाना (Narora Thana) क्षेत्र में सात लोगों को बस ने रौंद दिया था। इसमें चार महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हुई थी। इस मामले में प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। बुलंदशहर डीएम (Bulandshahr DM) ने एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में यह जांच किए जाने के आदेश दिए हैं।
सड़क पर सो रहे थे सात लोग
आपको बता दें कि शुक्रवार को नरौरा थाना क्षेत्र में सड़क पर सो रहे लोगों पर बस चढ़ गई थी। इसमें सातों की मौत हो गई थी। सूचना मिलने के बाद डीएम और एसएसपी (SSP) समेत जिले के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि दुर्घटना करने वाली बस को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
यह कहा डीएम ने
उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार गरीब हैं। इस वजह से प्रशासन की तरफ से इनके अंतिम संस्कार के लिए 10 -10 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। मौके पर लाइट की व्यवसथा नहीं होने पर उन्होंने कहा कि वहां मिली कमियों की जांच के लिए एडीएम प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
11 Oct 2019 02:49 pm
Published on:
11 Oct 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
