6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिसाल: मासूम छात्रा ने डीएम राहत कोष में दी Eid पर मिली 12 हजार रुपये की ईदी

Highlights बुलंदशहर की 8 साल की बिटिया ने डीएम राहत कोष में दिया दान डीएम से कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने की अपील की डीएम ने कहा— इस वक़्त सक्षम लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए  

2 min read
Google source verification
img-20200525-wa0096.jpg

बुलंदशहर। जनपद में निजी स्कूल की 8 साल की छात्रा इनाय ने ईद (Eid) पर परिजनों से मिली ईदी (रुपये) डीएम (DM) राहत कोष में दान कर दी। छात्रा ने डीएम से अपील की कि उसके रुपयों से कोरोना वायरस (Coronavirus) पीड़ितों की मदद की जाए।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: अगले 72 घंटे में तापमान बढ़ने के बाद तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

स्कूल ने भी दिए थे एक लाख रुपये

कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए डीएम राहत कोष बनाया गया है। हाल ही में डीएम राहत कोष (DM Rahat Kosh) में निजी स्कूल ने 1 लाख रुपये दिए थे। इससे प्रेरणा लेते हुए स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा इनाया ने ईद पर मिले सारे रुपयों को डीएम राहत कोष में देने का निर्णय लिया। सोमवार (Monday) को छात्रा इनाया ने अपने पिता के साथ डीएम कैम्प कार्यालय जाकर डीएम रविन्द्र कुमार को ईद पर मिले 12 हजार 200 रुपये सौंप दिए।

यह भी पढ़ें: Lockdown 4.0 में सब्जी मंडी खोलने के समय में फिर हुआ फेरबदल, जानिये नई गाइडलाइन

परिजनों ने जताया गर्व

कोरोना वायरस (Covid 19) पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई 8 साल की बेटी का यह निर्णय क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा बन गया है। छात्रा इनाया ने डीएम को बताया कि कोरोना वायरस से सभी बहुत परेशान हैं। लोगो के काम बंद हो गए हैं। ऐसे में वह चाहती हैं कि उसके रुपयों से जरूरतमंद लोगों की कुछ मदद हो जाये। छात्रा के परिजनों ने बताया कि बिटिया को देश में फैली कोरोना नाम की महामारी से परेशान लोगों के बारे में बताया तो उसने भी जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा जताई। बिटिया ने कहा कि ईद पर मिले सारे रुपयों को खुद डीएम को जाकर देना चाहती है। डीएम रविन्द्र कुमार ने छात्रा के कार्य की सराहना की हैं। उन्होंने कहा कि इस वक़्त सक्षम लोगो को मदद के लिए आगे आना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग