15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर हिंसा में बड़ा खुलासा, गो तस्करों ने लाइसेंसी बंदूक से मारी थी गोली

स्याना कोतवाली एरिया के महाब के जंगल में मिले कथित गोमांस को लेकर नया मोड सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
hinsa

बुलंदशहर हिंसा में बड़ा खुलासा, गो तस्करों ने लाइसेंस बंदूक से मारी थी गोली

बुलंदशहर. स्याना कोतवाली एरिया के महाब के जंगल में मिले कथित गोमांस को लेकर नया मोड सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बनी टीम ने पशु पैठ बाजार से नदीम, रहीस और काला को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी हारून भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से एक लाइसेंसी बंदूक, 2 चाकू, रस्सी, एक लकड़ी का टूकड़ा, एक जिप्सी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इन तीनों ने गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: बंद कमरे में मां के साथ हो रही अनहोनी को देखते रहे मासूम, पहुंची पुलिस तो रह गई सन्न

बता दें कि स्याना के चिंगरावठी चौकी क्षेत्र के महाव के जंगल मेंं कथित गोमांश मिलने के बाद मेंं हिंसा भड़क गई थी। गुस्साई भीड़ ने चौकी को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही वाहनों में आग लगा दी थी। इस घटना में स्याना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी। वहीं गोली लगने से एक युवक सुमित कुमार की जान चली गई थी। उस दौरान पुलिस को मौके से मांस मिला था। हिंसा के इस मामले में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इस मामले में अभी तक पुलिस 19 लोगों को जेल भेज चुकी है। जबकि एक आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।

एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया 2 दिसंबर की रात गौ तस्करों ने लाइसेंसी बंदूक से पहले गाय को गोली मारी थी। उसके बाद उनका मांस ले गये और आपस में बांट लिया फिलहाल इन की गिरफ्तारी कर ली गई है और इन को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस ने इनकी पहचान कस्बा स्याना निवासी नदीम, अकबराबाद निवासी रहीस और पूडावाला निवासी काला को गिरफ्तार किया है। ये पहले अपनी लाइसेंसी बन्दूक से गाय को मारते थे और उसके बाद में गोकशी करते थे। पुलिस ने आरोपियों से एक लाइसेंसी बन्दूक, एक गड़ासा, दो चाकू व एक कार बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: मायावती के जन्मदिन पर अखिलेश यादव दे सकते ये बड़ा तोहफा