25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali से पहले यूपी के इस जिले में मिला पटाखों का जखीरा- देखें वीडियो

Highlights Diwali नजदीक आते ही पुलिस ने तेज की छापेमारी Police को गोदाम से करीब 10 लाख रुपये के पटाखे मिले पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-10-26-12h22m23s190.png

बुलंदशहर। दिवाली (Diwali) का त्यौहार नजदीक आते ही पुलिस की छापेमारी भी तेज हो गई है। शुक्रवार को सीओ स्याना (Syana) ने की अवैध पटाखों के गोदाम में छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस (Police) को गोदाम से करीब 10 लाख रुपये के पटाखे मिले। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें:Shamli: कैराना में Dhanteras की रात पुलिस को मिला पटाखों का जखीरा- देखें वीडियो

मुखबिर की सूचना हुई कार्रवाई

पुलिस-प्रशासन को बुलंदशहर (Bulandshahr) के थाना स्याना क्षेत्र में चांदपुर रोड पर जगदंबा कॉलोनी में पटाखों के अवैध गोदाम की सूचना मिली थी। वहां पंकज नाम का युवक आतिशबाजी बना कर बेच रहा था। प्रशासन ने इस पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है। मुखबिर की सूचना पर सीओ स्याना ने पुलिस के साथ गोदाम में जाकर छापेमारी की। पुलिस को गोदाम से करीब 10 लाख रुपए की अवैध आतिशबाजी मिली। पुलिस को इसका कोई भी बिल नहीं मिला। पुलिस पटाखों को थाने ले आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी (SSP) संतोष कुमार ने बताया कि स्याना पुलिस ने भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।