29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: SHO की दबंगई, सिपाही को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

बुलंदशहर में लूट की घटना काे लेकर हुई कहासुनी के बाद SHO ने सिपाही के साथ मारपीट कर दी। सिपाही के हाथ में कई टाके आए हैं।

2 min read
Google source verification
viral_video.jpg

viral video

बुलंदशहर। लूट की घटना काे लेकर हुई कहासुनी के बाद नरसैना के SHO ने एक सिपाही के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल हाेने पर एसएसपी ने SHO को लाइन हाजिर कर दिया है। पीड़ित सिपाही को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिपाही के हाथ मे आधा दर्जन से अधिक टांके आये हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी की गैर-माैजूदगी में हैवान बना पिता, नाबालिग बेटी काे बनाया हवस का शिकार

बुलंदशहर ( bulandshar ) में शनिवार काे ( up police ) का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में SHO एक सिपाही अमित चौहान के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी करने पर पता चला कि जिस सिपाही काे पीटा जा रहा है वह पड़ाेसी थाने का सिपाही था। आराेप है कि नरसैना के SHO संदीप तौमर ने अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर खानपुर थाने में तैनात सिपाही अमित चौहान काे पीट दिया।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: नग्न अवस्था में नहाने से टाेका ताे गाेली मारकर कर दी हत्या, आराेपी गिरफ्तार

सिपाही पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर उसकी बेहरमी से पिटाई की गई। सिपाही का हाथ फट गया और उसके हाथ में आधा दर्जन से अधिक टांके आए।

जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अऩुसार शनिवार काे खानपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स से लूट हाे गई। इस घटना की सूचना पर पड़ोसी थाना नरसैना के SHO भी घटना स्थल पर पहुंचे। इसी दाैरान नरसैना SHO ने खानपुर SHO पर लूट की घटना काे लेकर टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी का खानपुर थाने में तैनात सिपाही ने विराेध किया ताे SHO नरसैना ने अपने थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मापीट कर दी। वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने नरसैना थाने के SHO संदीप तौमर को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले में जांच बैठा दी है।

यह भी पढ़ें: Tablighi Jamaat : जेल से छूटते ही विदेशी जमातियों को पराेसी गई चिकन बिरयानी और कोरमा