26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: उपचुनाव के बाद सपा ने भाजपा से छीनी यह सीट

Highlights सिंकदराबाद ब्‍लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पास भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख मनीष भाटी की कुर्सी गई सिकंदराबाद में एसडीएम की अध्‍यक्षता में हुई बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-08-11h16m15s829.png

बुलंदशहर। विधानसभा (Vidhan Sabha) उपचुनाव के बाद सिंकदराबाद (Sikandrabad) में ब्‍लॉक प्रमुख के अविश्‍वास प्रस्‍ताव के मामले में सपा (Samajwadi Party) ने भाजपा (BJP) से सीट छीन ली है। गुरुवार को अविश्‍वास प्रत्‍साव पास हो गया। इसके बाद भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख मनीष भाटी की कुर्सी चली गई है। सपा नेता पुष्‍पेंद्र भाटी के पक्ष में 92 वोट पड़े, जिसके बाद अब उनको यह कुर्सी मिल गई है।

यह भी पढ़ें:12 साल का बच्‍चा अपनी मां की तलाश में पहुंचा मुख्‍यमंत्री से मिलने, सात माह से लगा रहा अधिकारियों से गुहार

सपा नेता के पक्ष में पड़े 92 वोट

10 अक्टूबर को 96 बीडीसी सदस्‍यों ने डीएम बुलंदशहर को शपथ पत्र देकर मनीष भाटी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद गुरुवार को सिकंदराबाद में एसडीएम की अध्‍यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में बैठक में 95 बीडीसी सदस्यों ने हिस्‍सा लिया। इसमें बीडीसी सदस्यों और ब्लॉक प्रमुख के बीच कोई बात नहीं बन पाई। इस पर वहां अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर वोटिंग हुई। इसमें भाजपा नेता मनीष भाटी के पक्ष में दो वोट पड़े हैं जबक‍ि सपा नेता पुष्‍पेंद्र भाटी के पक्ष में 92 मत पड़े। इसके बाद पुष्‍पेंद्र भाटी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि मनीष भाटी ने अप्रैल 2019 में अवस्विास प्रस्‍ताव लाकर पुष्पेन्द्र भाटी से ब्लाॅक प्रमुख का पद छीन लिया था। इस बार पुष्‍पेंद्र भाटी ने मनाी भाटी से यह पद छीन लिया।