25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तांत्रिक ने डेढ़ साल के बच्चे का पहले दांत तोड़ा , फिर जमीन पर पटका, इलाज के नाम पर ले ली जान

बेसुध बच्चे को देर रात उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां बच्चे को मृत घोषित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
bhland_.jpg

बुलंदशहर जिले में एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर पहले मासूम बच्चे के दांत तोड़ दिए। फिर उसे जमीन पर पटक दिया। गिरने से बच्चा बेहोश हो गया। बच्चे को लगभग 15 मिनट तक होश नहीं आया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

“इलाज के नाम पर मासूम बच्चे की ले ली जान”
पुलिस के अनुसार, परिजनो ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने उनके बेटे को जान से मार डाला है। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, “भाभी के डेढ़ साल ‌का बेटा देर रात बीमार पड़ गया, जिसके बाद परिजन उसे गांव में ही रहने वाले एक तांत्रिक के पास ले गए। जहां तांत्रिक ने इलाज के नाम पर मासूम बच्चे की जान ले ली।”

यह भी पढ़ें: शराब के ठेके पर महिलाओं का बवाल, जानिए क्यों 14 रुपए के लिए हुई थी युवक की हत्या

बुलंदशहर SP ने कहा, “परिजन की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तंत्रिक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी तांत्रिक से पूछताछ कर रही है।”