
बुलंदशहर जिले में एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर पहले मासूम बच्चे के दांत तोड़ दिए। फिर उसे जमीन पर पटक दिया। गिरने से बच्चा बेहोश हो गया। बच्चे को लगभग 15 मिनट तक होश नहीं आया। इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
“इलाज के नाम पर मासूम बच्चे की ले ली जान”
पुलिस के अनुसार, परिजनो ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने उनके बेटे को जान से मार डाला है। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया, “भाभी के डेढ़ साल का बेटा देर रात बीमार पड़ गया, जिसके बाद परिजन उसे गांव में ही रहने वाले एक तांत्रिक के पास ले गए। जहां तांत्रिक ने इलाज के नाम पर मासूम बच्चे की जान ले ली।”
बुलंदशहर SP ने कहा, “परिजन की शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तंत्रिक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी तांत्रिक से पूछताछ कर रही है।”
Updated on:
10 Feb 2023 10:15 pm
Published on:
10 Feb 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
