18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा, एक दस्तावेज पर तीन जिलों में तीन महिलाएं कर रहीं नौकरी

Bulandshahr News: शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एक ही शैक्षिक दस्तावेज पर अलग-अलग जिलों में तीन शिक्षिकाएं नौकरी करती पाई गई हैं।

2 min read
Google source verification
fake teacher case in Bulandshahar

प्रतीकात्मक तस्वीर

बुलंदशहर में फर्जी शिक्षकों के नए मामले उजगार हो रहे हैं। बीते दिनों बराल की मढै्य्या में फर्जी शिक्षिका अमिता शुक्ला के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अमिता शुक्ला के दस्तावेजों पर बुलंदशहर के अलावा बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में दो अन्य महिला शिक्षिका नौकरी कर रही थी।

बता दें, दोनों जगह दो अन्य महिला शिक्षिका एक ही दस्तावेज पर नौकरी कर रही थीं। STF इस मामले में पूरी जांच कर रही है। असली अमिता शुक्ला जिसके शैक्षिक दस्तावेजों पर नौकरी चल रही है वह फतेहपुर जिले की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: रेप के केस निपटाने में UP बना नंबर 1, जानिए CM ने क्या कहा?

पिछले दिनों जिले के BSA को STF से एक पत्र प्राप्त हुआ था। BSA ने जब पत्र के आधार पर शिक्षिका अमिता शुक्ला की जांच कराई तो वह फर्जी निकली। बताया कि वह साल 2014 से बुलंदशहर में तैनात हैं। सबसे पहले ऊंचागांव ब्लॉक, फिर अगौता और अब गुलावठी ब्लॉक के गांव बराल की मढ़ैया में नौकरी कर रही है।

अमिता अध्यापक के पद पर है तैनात
BSA ने बीते दिनों अमिता शुक्ला के सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया। सारे प्रमाण पत्र फतेहपुर के निकले हैं। बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में जो महिलाएं अमिता शुक्ला के प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहीं हैं, उनमें दसवीं, इंटरमीडिएट, ग्र्रेजुएशन के सभी प्रमाण पत्र और अंक एक जैसे हैं। असली अमिता शुक्ला इस समय फतेहपुर के बिजईपुर प्राथमिक विद्यालय बरहा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं।

BSA बीके शर्मा ने बताया, “संबंधित स्कूलों और बोर्ड से शिक्षिका का सत्यापन मंगवाया गया है। इससे यह खुलासा हुआ है कि गुलावठी ब्लॉक के राजपाल की मढैय्या में तैनात शिक्षिका अमिता शुक्ला ने दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर विभाग में नौकरी प्राप्त की है।

शिक्षिकाएं एक ही दस्तावेज पर कर रही हैं नौकरी
BSA बीके शर्मा ने आगे बताया, मामला संज्ञान में आ चुका है, जो सत्यापन मंगवाया था, वह सब आ चुका है। 3 जिलों में शिक्षिकाएं एक ही दस्तावेज पर नौकरी कर रही हैं। STF की रिपोर्ट मिली है। शिक्षिका को बर्खास्त करने की तैयारी की जा रही है। स्कूल महानिदेशक और STF को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।