13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा, मौत की बतार्इ ये वजह, देखें वीडियो

घायल इंस्पेक्टर को छोड़ भाग खड़े हुए थे साथी पुलिसकर्मी

2 min read
Google source verification
news

बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा, मौत की बतार्इ ये वजह, देखें वीडियो

बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर स्थित स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने के बाद जमकर हुए बवाल आैर भड़की हिंसा में पुलिस, ग्रामीण व हिंदू संगठन आमने सामने हो गए। मौके पर इक्टठा भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान स्याना कोतवाली प्रभारी की मौत हो गर्इ। वहीं अब इंस्पेक्टर की मौत मामले में उनके ड्राइवर ने एक वीडियो में चौंकाने वाला खुलासा किया है।उसने इंस्पेक्टर की मौत की वजह भी बतार्इ है। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंस्पेक्टर को पत्थर के साथ गोली भी लगी है।

यह भी पढ़ें-Video: यूपी के इस जिले में तीन दिन से जुटे थे 10 लाख मुस्लमान, आखिरी दिन शहर के एक हिस्से में हुआ बड़ा बवाल इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने किया खुलासा

इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने रामश्रय ने बताया कि अचानक ही बवाल बढ़ गया। इस दौरान इंस्पेक्टर पत्थर लगने से घायल हो गये थे। भारी पत्थर लगने से वह दीवार के पास पड़े हुए थे। इसी दौरान हमारी नजर उन पर पड़ी। यह देख ड्राइवर रामाश्रय, कांस्टेबल विरेंद्र सिंह आैर सब इंस्पेक्टर सुभाष घायल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को उठाकर इलाज कराने के लिए गाड़ी की तरफ दौड़े। उन्होंने घायल इंस्पेक्टर सुबोध को गाड़ी में बिठाया ही था। इसी दौरान खेत से निकले कुछ उपद्रवियों ने फिर से हमला कर दिया। वह मारों मारो की आवाज करते हुए पत्थर व फायरिंग करते हुए मौके पर पहुंचने लगे। एेसे में जान बचाने के लिए मौके से ड्राइवर,हमराही आैर सब इंस्पेक्टर अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग खड़े हुए। वहीं गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गर्इ।

मरने की पुष्टी कर मौके से गये उपद्रवी

वहीं इंस्पेक्टर के साथियों के मौके से जान बचाकर भागने पर उपद्रवी मौके पर पहुंच गये। यहां उन्होंने इंस्पेक्टर की गाड़ी पर हमला करने के साथ ही गोली भी चला दी। इस दौरान बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर को गोली लगी। इससे इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गर्इ। आैर इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के बाहर आकर गिरा। यह भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के बाहर पड़ा हुआ दिख रहा है। इतना ही नहीं उपद्रवी इसकी पुष्टी भी करने पहुंचे।