23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर हिंसा मामले में आया नया मोड़, जांच करने पहुंची भाजपा की टीम ने दिया यह बयान- देखें वीडियो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने बुलंदशहर घटना की जांच की

less than 1 minute read
Google source verification
bulandshahr

बुलंदशहर हिंसा मामले में आया नया मोड़, जांच करने पहुंची भाजपा की टीम ने दिया यह बयान- देखें वीडियो

बुलंदशहर। बुलंदशहर के स्याना में 3 दिसंबर को हुई हिंसा प्रकरण में बुधवार को एक नया मोड़ आ गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंची। टीम के सदस्यों ने चिंगरावठी, महाब और नयाबास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने ग्रामीणों से बातचीत की और अन्य लोगों से भी संपर्क किया।

यह भी पढ़ें:इस जिले में बिना रजिस्ट्री अपने घरों में रह रहे हैं 50 हजार लोगों को मिली बड़ी राहत

ये रहे टीम में शामिल

बुधवार को गांव पहुंची चार सदस्यीय टीम में राज्यसभा सांसद विजय पाल तोमर, एमएलए बुढ़ाना उमेश मलिक और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव शामिल थे। इस टीम ने कई घंटे तक घटनास्थल पर मौका मुआयना किया। टीम ने वहां लोगों के बयान एकत्र किए। वहीं, जांच करने पहुंची टीम मीडिया में बयान देने से बचती रही।

यह भी पढ़ें:Patrika Impact: पुलिस अधिकारी आए हरकत में, फैंटम को दिया टास्क, देखें वीडियो

डीएम कॉलोनी की दीवार भी देखी

स्याना से लौटने के बाद उन्होंने बुलंदशहर नगर विधानसभा क्षेत्र और जिला मुख्यालय पर स्थित डीएम कॉलोनी परिसर बाउंड्री का भी निरीक्षण किया। इसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। इससे प्रभावित सैकड़ों लोग कॉलोनी में मौजूद रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद विजय पाल तोमर ने बस इतना कहा कि उन्‍होंने वहां का दौरा किया है। वह जांच रिपोर्ट संगठन को सौंप देंगे। वे गांव में होकर आए हैं। सभी तथ्यों को जाना है। सब से वार्ता की है। इसके अलावा उन्‍होंने कुछ नहीं बताया।