
पुष्टीः भीड़ को समझाने पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या उपद्रवियों के पत्थर नहीं बल्कि इससे हुर्इ थी, देखें वीडियो
बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर स्थित स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने के बाद जमकर हुए बवाल आैर भड़की हिंसा में पुलिस, ग्रामीण व हिंदू संगठन आमने सामने हो गए। मौके पर इक्टठा भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान स्याना कोतवाली प्रभारी की मौत हो गर्इ। इसमें अब तक माना जा रहा था कि उनकी मौत पत्थर लगने से हुर्इ है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्टम में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत पत्थर के साथ ही गोली लगने से हुर्इ है। इतना ही नहीं एक वीडियो साफ नजर आ रहा है कि कैसे उपद्रवियों ने इंस्पेक्टर को अस्पताल ले जाने के लिए निकले। उनके साथियों को भगाने के साथ ही उनकी मौत की पुष्टी की। वहीं उनके ड्राइवर ने इसकी पुष्टी की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने रामश्रय ने बताया कि अचानक ही बवाल बढ़ गया। इस दौरान इंस्पेक्टर को उपद्रवियों के पत्थर आैर गोली मारने से घायल होकर गिर गये थे। इसी दौरान हमारी नजर उन पर पड़ी। यह देख ड्राइवर रामाश्रय, कांस्टेबल विरेंद्र सिंह आैर सब इंस्पेक्टर सुभाष घायल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को उठाकर अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी की तरफ दौड़े। उन्होंने घायल इंस्पेक्टर सुबोध को गाड़ी में बिठाया ही था। इसी दौरान खेत से निकले कुछ उपद्रवियों ने फिर से हमला कर दिया। वह मारों मारो की आवाज करते हुए पत्थर व फायरिंग करते हुए मौके पर पहुंचने लगे। एेसे में जान बचाने के लिए मौके से ड्राइवर,हमराही आैर सब इंस्पेक्टर अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग खड़े हुए। वहीं कर्इ गोलियां चलने की आवाज सुनार्इ दी। वहीं इंस्पेक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को कनपटी के पास गोली लगी थी। जिसे उनकी मौत हुर्इ।
मरने की पुष्टी कर मौके से गये उपद्रवी
वहीं इंस्पेक्टर के साथियों के मौके से जान बचाकर भागने पर उपद्रवी मौके पर पहुंच गये। यहां उन्होंने इंस्पेक्टर की गाड़ी पर हमला करने के साथ ही गोली भी चला दी। इस दौरान बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर को गोली लगी। इससे इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गर्इ। आैर इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के बाहर आकर गिरा। यह भी एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में इंस्पेक्टर का शव गाड़ी के बाहर पड़ा हुआ दिख रहा है। इतना ही नहीं उपद्रवी इसकी पुष्टी भी करने पहुंचे।
Published on:
03 Dec 2018 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
