
बुलंदशहर हिंसा: आधे घंटे तक खेत में खड़ी जीप से उल्टे लटके रहे इंस्पेक्टर सुबोध, साथी पुलिसकर्मी छोड़कर भागे, वीडियो वायरल-
बुलंदशहर. स्याना कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की दंगाइयों ने गोली मारकर हत्या की पुष्टि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कर दी है। जबकि पहले सिर में पत्थर से हमले की बात कही जा रही थी। बताया जा रहा है कि चिंगरावठी पुलिस चौकी पर बेकाबू भीड़ को काबू करने की कोशिश में कोतवाल की गाड़ी सड़क किनारे एक खेत में घुस गई। उनके आसपास कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। कोतवाल को अकेला छोड़कर उनके हमराह व अन्य साथी भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। दरअसल, उपद्रव के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोतवाल सुबोध कुमार अपनी गाड़ी की ड्राइवर साइड की पिछली सीट से करीब आधे घंटे तक सिर के बल जमीन पर लटके रहे। तब वह मरणसन्न हालत में थे। इस हालत में कोतवाल को देखने के बाद भी दंगाई थमे नहीं, करीब ढाई सौ मीटर दूर चौकी पर लौटकर हंगामा करने लगे।
बता दें कि एक वीडियो में स्याना कोतवाल की गाड़ी सड़क किनारे एक खेत में खड़ी दिख रही है। पथराव व दंगाइयों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। इस दौरान दंगाइयों ने बेखौफ होकर कोतवाल का वीडियो बनाया। वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो में कोतवाल सुबोध कुमार सिंह गाड़ी की ड्राइवर के पीछे वाली साइड में सिर के बल लटके हुए हैं। उनका सिर जमीन से सटा हुआ नजर आ रहा है। उनके बाएं हाथ व शरीर के बाएं हिस्से पर कोई चोट का निशान नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में दंगाई आपस में कोतवाल के मरने की चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दंगाई गाली-गलौच करते हुए सड़क की ओर भागते नजर आ रहे हैं और सड़क पर पहुंचते ही एक अन्य गाड़ी को पलटने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि कोतवाल सुबोध कुमार अकेले गाड़ी में रह गए थे। आसपास कोई अन्य पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। कोतवाल को अकेला छोड़कर उनके हमराह व अन्य साथी भी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए। सवाल यह भी है कि गाड़ी में अंदर बैठे कोतवाल की मौत पथराव और फायरिंग में हुई तो उनका शव गाड़ी के अंदर खेतों में कैसे पहुंच गया? कोतवाल की पिस्टल कहां गई? पुलिस अधिकारी अभी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में फिलहाल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 25 लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
Published on:
04 Dec 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
