27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर

बुलंदशहर बवालः इंस्पेक्टर की मौत के बाद पति का शव देखते ही कही एेसी बात, सुनकर आप भी रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू-देखें वीडियो

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इतने लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआर्इआर

Google source verification

बुलंदशहर।यूपी के बुलंदशहर में स्थित स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी एरिया के जंगल में कथित गोवंश मिलने के बाद जमकर हुए बवाल बाद पत्थर आैर गोली मारी में अपनी जान गवाने वाले इंस्पेक्टर का मंगलवार सुबह सलामी के बाद पैतृक निवास एटा के लिए शव रवाना किया गया। इस दौरान उनके बेटे से लेकर परिवार के कर्इ लोगों ने पुलिस से लेकर इस घटना पर सवाल खड़े किये। वहीं इंस्पेक्टर की पत्नी ने पति का शव देखकर एेसी बात कहीं। जिसे सुनकर आप के भी आंसू आ जाएंगे। इतना ही नहीं विलाप करती मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी बेहोश हो गर्इ।

पति का शव पहुंचते ही पत्नी ने कही एेसी बात, सभी की आंखे हो गर्इ नम

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मूलरूप से एटा के रहने वाले थे। वह यहां गौर सिटी में रहते थे। सुबोध कुमार के दो बेटे है। मौत की सूचना के बाद से ही घर में कोहराम गच गया था। मंगलवार सुबह पुलिसलाइन से सलामी के बाद उनका शव पैतृक गांव एटा के लिए रवाना हुआ। वहीं इसके बाद से हाहाकार मच गया। इस दौरान उनकी रोती हुर्इ पत्नी ने कहा कि उन्हें अपने पति को एक बार छूने दो। वह एेसे उन्हें नहीं छोड़कर जा सकते। वह जब भी बीमार होते है तो बताते है, फिर आज एेसे अकेले कैसे चले गये। पति का शव देखकर बिलख रही। पत्नी ने आगे कहा कि पति के सिर पर हाथ रखने दो। मेरा हाथ रखते ही वह खड़े हो जाएंगे। वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के धरपकड़ चल रही है।

तीन माह पहले बुलंदशहर में इंस्पेक्टर को मिली थी तैनाती

बता दें कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार बिसाहड़ा में हुए अखलाक हत्याकांड के पूर्व जांच अधिकारी थे। इसके साथ ही वह गौतमबुद्ध नगर के कर्इ थानों में तैनात रहे। इसके बाद वह मेरठ जिले में भी तैनात रहे। तीन माह पहले ही सुबोध कुमार को बुलंदशहर जिले में तैनाती मिली थी। जिसके बाद उन्हें स्याना थाना प्रभारी बनाया गया था।