23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी बोले- महिलाओं की सुरक्षा से जो खिलवाड़ करेगा उसे पाताल से भी ढूंढ लाएंगे

मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करेगा उसे पाताल से भी ढूंढ लायेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Yogi adityanath comment at Vaccine War film

सीएम योगी बोले- युवा वैक्सीन वॉर' फिल्म देखने जरूर जाएं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि देश में महिलाओं को 33% आरक्षण की सौगत देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी ने आज नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत बुलन्दशहर में महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कि आज प्रदेश में भी महिलाएं भय मुक्त होकर अपना जीवन व्यतीत कर रहीं हैं। प्रदेश में 55 लाख बहनों को आवास बनवा और पौने तीन करोड़ शौचालय बनवा कर नई दिशा दी गई है।

योगी ने इस दौरान जिले में 208 करोड़ रुपये की 104 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 424 करोड़ रुपये की 152 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में नये भारत का निर्माण हुआ है और भारत शक्तिशाली एवं स्वाबलम्बी भी बना है। वर्ष 2014 से पूर्व भारत में घुसपैठिये घुसपैठ करते थे, लेकिन मोदी राज में इनके हौसले पस्त हो गये और आतंकवादियो का सफाया किया गया। देश में अब जातिवाद, क्षेत्रवाद को समाप्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि आज खेलों में स्वर्ण पदक विजेता पारूल चौधरी और अन्नू रानी प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ही एक कड़ी हैं। नारी सुरक्षा से रामराज की स्थापना भी हुई है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करेगा उसे पाताल से भी ढूंढ लायेंगे।

सम्मेलन को जिले के प्रभारी मंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना, सांसद डा भोला सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर सहित विधायक संजय शर्मा, देवेन्द्र लोधी, डा चन्द्रमोहन,विधायक मीनाक्षी सिंह, विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने भी सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने महिला लाभार्थियों को चैक भी बांटे।