20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी साजिश; डाउन ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रखकर रेल पलटने की कोशिश, आफत में डाल दी हजारों यात्रियों की जान

सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास ब्रिज के नीचे डाउन ट्रैक पर रखे गए लोहे के टुकड़े से झारखंड एक्सप्रेस टकरा गई। ट्रेन की गति ज्यादा न होने की वजह से हादसा टल गया। ट्रेन पलटाने की साजिश को देखते हुए पुलिस और आरपीएफ सतर्क है।

less than 1 minute read
Google source verification
train_2.jpg

झारखंड एक्सप्रेस के बाद में आई वैशाली एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही रोक दिया गया। एक सप्ताह में दूसरी बार डाउन ट्रैक पर लोहे के टुकड़े बड़ी साजिश की ओर संकेत कर रहे हैं। शनिवार रात करीब 10 बजे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर 12818 झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार से हटिया (झारखंड) जा रही थी।

इंजन का निचला हिस्सा ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़ों से टकरा गया
इसी बीच सिकंदरपुर स्टेशन के निकट फ्लाईओवर के नीचे इंजन का निचला हिस्सा ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़ों से टकरा गया। जानकारी होने पर रेलवे अधिकारियों ने जांच की तो मौके से पटरी के टुकड़े टूटे पाए जो ट्रैक पर रखे गए थे। इसके बाद ट्रेन धीमी गति से आगे रवाना की गई। एसएसपी श्लोक कुमार, एसडीएम राकेश कुमार और रेलवे के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। घटना के बाद आरपीएफ की टीम बनाई गई है।


छह दिसंबर को भी ट्रैक पर रखे गए थे लोहे के टुकड़े
छह दिसंबर की रात खुर्जा जंक्शन स्टेशन के निकट शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे डाउन ट्रैक पर लोहे के टुकड़े रखे गए थे। चालक ने सावधानी बरतते हुए ट्रेन को रोक लिया था। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया गया था। मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर विकास की तहरीर पर कोतवाली खुर्जा नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।