
बुलंदशहर। कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही सभी परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। इसके बावजूद अभी तक टीचरों को स्कूल जाना पड़ रहा था। उन्हें मूल्यांकन कार्य में लगाया गया था लेकिन अब टीचरों की भी छुट्टी कर दी गई है।
स्कूलों में पेंडिंग हें काफी काम
बुलंदशहर (Bulandshahr) के डीआईओएस (DIOS) राधा कृष्ण तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल (Highschool) और इंटरमीडिएट (Intermediate) की कॉपी का जो मूल्यांकन चल रहा था, सरकार के आदेश के बाद 2 अप्रैल (April) तक बंद कर दिया गया है। स्कूलों में सभी टीचरों की भी छुट्टी कर दी गई है। अगर कोई प्रिंसिपल एक-दो टीचरों को स्कूल में किसी जरूरी कार्य से बुलाना चाहता है तो वह स्कूल खुलेंगे, क्योंकि अभी रिजल्ट समेत कई काम पेंडिंग हैं। स्कूल में कोरोना वायरस से बचने के लिए पर्याप्त सामान मंगा लिया गया है। अगर कोई टीचर आते हैं तो पूरी सावधानी बरती जाएगी।
यह कहा डीआईओएस ने
वहीं, गाजियाबाद के डीआईओएस ने कहा कि पहले मूल्यांकन किया जा रहा था। अब 2 अप्रैल तक इसे रोक दिया गया है। इस वजह से अब टीचरों को स्कूल आने की कोई आवश्यकता नहीं है। हालांकि, ऐसा कोई आदेश नहीं है। टीचर चाहें तो आ सकती हैं चाहे तो न आएं।
Published on:
18 Mar 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
