14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Mulyankan 2020: जानिए, क्‍या कोरोना के कारण कॉपियों पर भी छिड़का जा रहा है सैनिटाइजर

Highlights 16 March से शुरू हो गया कॉपियों के मूल्‍यांकन का काम Corona को देखते हुए एक मीटर दूर बैठ रहे टीचर फर्नीचर और दरवाजों के हैंडल को किया जा रहा साफ

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2020-03-17-11h03m17s494.png

बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है। इस पर भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ साफ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए अहम व्यवस्था की गई हैं।

यह भी पढ़ें:Coronavirus: ऐसे करें नकली सैनिटाइजर की पहचान

ये आदेश दिए गए

इनके तहत मूल्यांकन केद्रों पर परीक्षकों के बीच एक-एक मीटर का फासला रखने को कहा गया है। इतना ही नहीं हर मूल्यांकन कक्ष में सैनिटाइजर, साबुन और टिश्यू पेपर रखने का आदेश डीआईओएस (DIOS) ने दिया है। बता दें कि सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। बुलंदशहर में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। करीब दो हजार परीक्षक कक्षा 10 की 2 लाख 6 हजार 868 और इंटरमीडिएट की एक लाख 66 हजार 378 कॉपियां जांचेंगे। मूल्यांकन का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

यह भी पढ़ें:नोएडा में coronavirus के 2 और पीड़ित सामने आए, अब तक तीन पॉजिटिव

बुलंदशहर में बने हैं 5 मूल्‍यांकन केंद्र

डीआईओएस राधा कृष्ण तिवारी का कहना है कि बुलंदशहर में 5 मूल्‍यांकन केंद्र बनाए गए हैं। मूल्‍यांकन का काम 25 मार्च तक चलेगा। मूल्‍यांकन केंद्रों पर टीचरेां को एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाया गया है। शौचालय की सफाई दो-तीन बार करने को कहा गया है। क्‍लास रूम में सैनिटाइजर रखवाया गया है। कॉपियों के बारे में उन्‍होंने कहा कि कॉपियों पर सैनिटाइजर का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है। फर्नीचर और दरवाजों के हैंडल को साफ किया जा रहा है।