28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बुलंदशहर में हिंसा के बाद फिर हुई ‘गोकशी’, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, लोग हुए आक्रोषित

बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर पर गोकशी की सूचना ने दोनों जनपदों की पुलिस के होश उड़ा दिए।

2 min read
Google source verification
demo

VIDEO: बुलंदशहर में हिंसा के बाद फिर हुई 'गोकशी', अधिकारियों के फूले हाथ-पांव, लोग हुए आक्रोषित

बुलंदशहर। गत वर्ष तीन दिसंबर को स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद हुई हिंंसा मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं अब इस सबके बीच बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर पर गोकशी की सूचना ने दोनों जनपदों की पुलिस के होश उड़ा दिए। वहीं सूचना मिलते ही बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जबकि लोगों को आक्रोशित होते देख भारी पुलिसबल को भी मौके पर बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : शादी के दस साल बाद पत्नी ने की एेसी डिमांड कि पति ने दे दिया तीन तलाक

दरअसल, बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के भोगपुर के जंगलों में गए कुछ ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें मौके पर भारी मात्रा में खून पड़ा दिखा। जिसके आधार पर आगे जाकर देखा गया तो 3 गोवंश के अवशेष भी पड़े मिले, जो इलाका अलीगढ़ के चंडौस थाना क्षेत्र का बताया जाता है। गोवंश अवशेष मिलने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो दोनों जनपदों की पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों सहित भारी पुलिसबल को मौके पर बुलाया गया, जबकि अलीगढ़ पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। हालांकि बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना स्थल पर जमा लोगों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत करा दिया। जबकि गोवंश अवशेष कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : दोस्त के साथ तमंचा चेक कर रहे थे युवक, तभी चल गई गोली और...

सह संयोजक पश्चिमी उत्तर प्रदेश बजरंग दल प्रवीण भाटी ने बताया कि दो थानों के बीच में घटना हुई है। तीन गोवंश यहां मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले पर लोगों में आक्रोश है। वहीं सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने बताया कि बुलंदशहर-अलीगढ़ बॉर्डर के गांव की घटना है। फिलहाल अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि दो तीन दिन पहले कटान किया गया है। अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।