30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच बदमाशों ने बाइक सवार युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका

एक दिन पहले किसी ने फोन कर बुलाया, फिर घर नहीं लौटा

less than 1 minute read
Google source verification
murder.png

बुलन्दशहर. स्याना-रानापुर नहर पटरी मार्ग पर स्थित एक बाग में बुधवार की सुबह बाइक सवार युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। खबर फैलते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के गांव काचरौट के 28 वर्षी. मोहित पुत्र उदयभान के रूप में हुई है। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के साथ शहरों का कोरोना गांव-गांव तक पहुंचा, मुम्बई से लौटा शख्स मिला कोरोना पॉजिटिव

मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहित नोएडा स्थित एक किसी कम्पनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन के कारण मोहित गांव आया हुआ था। बीते मंगलवार की शाम के वक्त किसी व्यक्ति का उसके मोबाईल पर कॉल आने के बाद वह बाईक लेकर चला गया। सुबह उसका शव स्याना-रानापुर नहर पटरी मार्ग स्थित एक बाग में पड़ा मिला।

यह भी पढ़ें: बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम और ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के चाचा का शव नहर में तैरता मिला

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल स्याना नरेन्द्र शर्माने बताया कि मृतक मोहित के मुंह से खून निकल रहा था। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के मोबाईल की सीडीआर भी निकाली जा रही है।