
बुलंदशहर। Corona Virus का कहर कारोबार पर भी पड़ रहा है। महामारी बनते कोरोना वायरस को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, जिम, स्विमिंग पूल आदि पर रोक लगा दी है। इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थलों से बचने के साथ-साथ अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी सरकार कर रही है। देश-विदेश के साथ यूपी के बुलंदशहर जिले में भी कारोबार को बड़ा झटका लगा है।
शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को नुमाइश ग्राउंड में चल रहे जिला प्रदर्शनी व मेले को बंद करा दिया। मेला आयोजकों का कहना है कि इससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए है। साथ ही फाइंनेशियल नुकसान भी हुआ है। नुमाइश ग्राउंड में 6 मार्च को जिला प्रदर्शनी की शुरूआत हुई थी। एक माह चलने वाली इस प्रदर्शनी में 200 से ज्यादा दुकानें लगाई गई थी। इसके अलावा लोगों के मंनोरजन के लिए सर्कस, झूला, मौत के कुआं व अन्य स्टॉल लगाई गई।
जिसमें हजारों लोगों को रोजगार मिला था मगर कोरोना वायरस के चलते रोजगार ठप हो गया है। जिलाधिकारी ने मंगलवार की देर रात को जनपद में होने वाले जिला प्रदर्शनी को शासन के निर्देश पर बंद करा दिया। इससे दुकानदार और व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है। उधर, प्रदर्शनी के ठेकेदार एहसान ने बताया कि उन्होंने 2 करोड़ 22 लाख का ठेका लिया था। 11 दिन ही प्रदर्शनी आयोजित हुई है। इससे बड़ा नुकसान हुआ है।
दुकान लगा रहे कासिम, रमेश, सुरेश आदि ने बताया कि 1 माह आयोजित होने वाले इस मेले में स्टॉल लगाते है। इसी से ही घर चलता है। कोरोना की वजह से बंद होने पर परिवार चलाने पर संकट खड़ा हो गया है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर वायरस के फैलने का खतरा अधिक रहता है। इसकी वजह से शासन के निर्देश पर मेले को बंद कराया गया है। उन्होंने कहा कि जितने दिन प्रदर्शनी आयोजित की गई है, उसका पैसा काटकर बाकी वापस करा दिया जाएगा।
Published on:
18 Mar 2020 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
