22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर काजी का फरमान, DJ और डांस करने पर नहीं पढ़ाएंगे निकाह

सिकंदराबाद के शहर काजी ने एक फरमान जारी किया है। इसके तहत शादी में डीजे बजाने और नाज गाने की अनुमति नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
islam.jpg

बुलंदशहर में शादियों को लेकर फरमान जारी किया गया है। फरमान में डीजे बजाने, नाचने और आतिशबाजी नहीं करने को लेकर कहा गया है। ये फरमान शहर काजी की तरफ से जारी किया गया है।

सिकंदराबाद के शहर काजी के जारी किए फरमान के मुताबिक, “अगर मुस्लिम समाज के किसी निकाह में आए किसी भी सदस्य ने डीजे, डांस और आतिशबाजी की तो मौलाना निकाह नहीं पढ़ेंगे। इसके अलावा कोई जिम्मेदार व्यक्ति भी शामिल नहीं होगा।”

इस्लाम के खिलाफ
सिकंदराबाद की शाही मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद कासमी ने बताया, “1 जनवरी 2023 से मुस्लिम समाज की शादियों में अगर डीजे बजवाया, आतिशबाजी हई या फिर डांस नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो निकाह पढ़ाने के लिए कोई मौलाना या उलेमा नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसी शादियों में समाज के जिम्मेदार लोग नहीं जाएंगे। मुस्लिम समाज के मौलानाओं के मुताबिक, ऐसे रिवाज इस्लाम के खिलाफ हैं।”

ली जाए लिखित गारंटी
यूपी के सभी मौलवियों से 15 दिसंबर को अपील की गई थी। मुस्लिम महासभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष इमरान खान ने अपील की थी। इमरान खान ने कहा था, जिन शादियों में डीजे, डांस या फिर आतिशबाजी हो, वहां कोई मौलाना न जाए। साथ ही दूल्‍हा और दुल्हन की फैमिली से ऐसा न करने की लिखित गारंटी ली जाए।