
बुलंदशहर में शादियों को लेकर फरमान जारी किया गया है। फरमान में डीजे बजाने, नाचने और आतिशबाजी नहीं करने को लेकर कहा गया है। ये फरमान शहर काजी की तरफ से जारी किया गया है।
सिकंदराबाद के शहर काजी के जारी किए फरमान के मुताबिक, “अगर मुस्लिम समाज के किसी निकाह में आए किसी भी सदस्य ने डीजे, डांस और आतिशबाजी की तो मौलाना निकाह नहीं पढ़ेंगे। इसके अलावा कोई जिम्मेदार व्यक्ति भी शामिल नहीं होगा।”
इस्लाम के खिलाफ
सिकंदराबाद की शाही मस्जिद के इमाम मौलाना अरशद कासमी ने बताया, “1 जनवरी 2023 से मुस्लिम समाज की शादियों में अगर डीजे बजवाया, आतिशबाजी हई या फिर डांस नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो निकाह पढ़ाने के लिए कोई मौलाना या उलेमा नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं ऐसी शादियों में समाज के जिम्मेदार लोग नहीं जाएंगे। मुस्लिम समाज के मौलानाओं के मुताबिक, ऐसे रिवाज इस्लाम के खिलाफ हैं।”
ली जाए लिखित गारंटी
यूपी के सभी मौलवियों से 15 दिसंबर को अपील की गई थी। मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान खान ने अपील की थी। इमरान खान ने कहा था, जिन शादियों में डीजे, डांस या फिर आतिशबाजी हो, वहां कोई मौलाना न जाए। साथ ही दूल्हा और दुल्हन की फैमिली से ऐसा न करने की लिखित गारंटी ली जाए।
Published on:
26 Dec 2022 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
