
बुलंदशहर. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर बुलन्दशहर के जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क मरम्मत कार्य के दौरान वायु प्रदूषण फैलाये जाने पर एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया।
सड़कों पर अधिनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ कालौनी रोड पर बुलन्दशहर के डीएम रविन्द्र कुमार उतरे, जो सड़क किनारे मरम्मत कार्य और निर्माध कार्य के दौरान सड़क पर लगे मिटटी के ढेरो को देखकर नाराजगी जता रहे हैं। यही नहीं सड़क किनारे भरे पानी को देख डीएम ये कहने से नहीं चूके कि ये शहर है या तालाब। शहर में प्रदूषण फैलाने पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग पर 25 लाख रूपये का जुर्माना ठोका है। यही नहीं कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
उधर, इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद भर में प्रदूषण फैलाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं, नगर क्षेत्र में चल रहे रोड कार्य को लेकर आज भ्रमण किया गया, जिसमें काफी खामियां देखने को मिली। इसी के चलते पीडब्ल्यूडी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यहां पर जो ठेकेदार काम कर रहे हैं, इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
25 Nov 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
