13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीएम ने इस सरकारी विभाग पर लगाया 25 लाख का जुर्माना

सड़क किनारे मिट्‌टी का ढेर देखकर भड़के डीएम PWD के साथ ही ठेकेदार पर भी लगाया जर्माना

less than 1 minute read
Google source verification
buland.png

बुलंदशहर. दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर बुलन्दशहर के जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क मरम्मत कार्य के दौरान वायु प्रदूषण फैलाये जाने पर एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार 25 लाख रूपये का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, अब नौकरी जाने पर 2 साल तक मिलती रहेगी सैलरी

सड़कों पर अधिनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ कालौनी रोड पर बुलन्दशहर के डीएम रविन्द्र कुमार उतरे, जो सड़क किनारे मरम्मत कार्य और निर्माध कार्य के दौरान सड़क पर लगे मिटटी के ढेरो को देखकर नाराजगी जता रहे हैं। यही नहीं सड़क किनारे भरे पानी को देख डीएम ये कहने से नहीं चूके कि ये शहर है या तालाब। शहर में प्रदूषण फैलाने पर डीएम ने लोक निर्माण विभाग पर 25 लाख रूपये का जुर्माना ठोका है। यही नहीं कार्यदायी संस्था के ठेकेदार पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- अयोध्या नहीं, यूपी के इस शहर में 100 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी विशाल मस्जिद

उधर, इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद भर में प्रदूषण फैलाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं, नगर क्षेत्र में चल रहे रोड कार्य को लेकर आज भ्रमण किया गया, जिसमें काफी खामियां देखने को मिली। इसी के चलते पीडब्ल्यूडी पर 25 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। साथ ही कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यहां पर जो ठेकेदार काम कर रहे हैं, इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।