16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: IAS रविंद्र कुमार की चुनौती भरी यात्रा पर बनी फिल्‍म

Highlights जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की रिलीज Bulandshahr में DM के पद पर तैनात हैं Ravindra Kumar 'शिखर से पुकार' है डॉक्यूमेंट्री फिल्म का Title

less than 1 minute read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-23-10h03m29s485.png

बुलंदशहर। श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली (Delhi) में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को एक लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Film) रिलीज की। यह लघु फिल्‍म उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के डीएम (DM) रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) की जिंदगी पर बनी है। जल संरक्षण पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का टाइटल (Title) 'शिखर से पुकार' है।

यह भी पढ़ें:Birthday Special: इस मंदिर ने बदला था Mulayam Singh Yadav का भाग्‍य, उनके परिवार का जो भी सदस्‍य चुनाव लड़ा, जीत गया

जल संरक्षण का दिया है संदेश

यह फिल्म जलशक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। फिल्‍म आईएएस (IAS) अधिकारी रविंद्र कुमार की यात्रा पर आधारित है। वह जल संरक्षण और जल प्रदूषण के गंभीर मुद्दे पर लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए एवरेस्ट (Everest) पर चढ़े थे। फिल्म हिमालय (Himalaya) के महत्व पर भी दृष्टि डालती है। नदी भारत (India) में पानी का मुख्य स्रोत है। फिल्‍म में एवरेस्‍ट पर चढ़ने में होने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों काे भी दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें:Love Marriage करने से पहले इस हेल्‍पलाइन नंबर पर कर लें फोन

यह कहा डीएम ने

बता दें क‍ि रविंद्र कुमार समय-समय पर स्वस्थ भारत अभियान के तहत प्रोगाम करते रहे हैं। उन्‍होंने प्रदूषण रोकने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाए हैं। जल संरक्षण को लेकर ही उन्‍होंने गंगाजल लेकर एवरेस्‍ट फतह किया था। इसके जरिए उन्‍होंने जल संरक्षण का भी संदेश दिया था। डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि उनकी लगातार यही अपील है कि सब लोग स्वस्थ रहें और जल की बर्बादी को रोकें। साथ ही प्रदूषण नहीं फैलाएं और स्वच्छ भारत अभियान के तहत पॉलिथीन व प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें। कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक नमामि गंगे राजीव रंजन मिश्रा, संयुक्त सचिव जलशक्ति नितेश्वर कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।