26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव से पहले पीएम मोदी के ‘सबसे’ खास सांसद ने किया ऐसा काम, विपक्षियों के ‘छूटे’ पसीने

Highlights: -13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं -इसके लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच पहुंचकर वोट देने की अपील की जा रही है -पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद भी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं

less than 1 minute read
Google source verification
mahesh_sharma_modi.jpg

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। इसके लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच पहुंचकर वोट देने की अपील की जा रही है। इस सबके बीच भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव से पहले एक ऐसा अभियान चलाया है जिसमें लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इसकी बागडौर खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ महेश शर्मा ने संभाली है।

यह भी पढ़ें : सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा- भाजपा सरकार में शिकार हो रहे निर्दोष लोग

दरअसल, भाजपा ने गौतमबुद्ध नगर लोकसभा में पार्टी के जनजागरण अभियान के तहत एक राष्ट्र, एक संविधान कार्यक्रम शुरू कर दिया है। पार्टी ऐसे कार्यक्रम हर विधानसभा में करेगी। इस क्रम में सोमवार को सांसद डॉ. महेश शर्मा ने सिकंदराबाद में आयोजित जनसभा में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने खोला सस्पेंस, जानिए कब आएंगे रामपुर आजम खान के समर्थन में

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसी कुरीति को खत्म करने का भी काम किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में विधायक विमला सोलंकी के साथ गुलावठी से स्याना की तरफ जाने वाली 7 किमी लंबी सड़क का शुभारंभ किया। इस दौरान दादरी विधायक तेजपाल नागर व विमला सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व है कि भाजपा वर्तमान में 18 करोड़ के सदस्यों वाली पार्टी है।