21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक गोली बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की कनपटी में तो दूसरी रात भर ढूढ़ने के बाद यहां मिली

बुलंदशहर सदर सीट के पूर्व विधायक हाजी अलीम गाजी की संदिग्‍ध हालात में गोली लगने से हुई थी मौत, परिजनों ने जताई हत्‍या की आशंका

2 min read
Google source verification
Haji Aleem

एक गोली बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम की कनपटी में तो दूसरी रात भर ढूढ़ने के बाद यहां मिली

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर सदर के बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम गाजी की मौत के 24 घंटे बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हाजी अलीम के परिजनों ने सरकार से हत्याकांड के खुलासे की मांग की है। हत्याकांड के खुलासे के लिए आगरा फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल पर जांच भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: मायावती को जीत का तोहफा देने वाले इस पूर्व बाहुबली बसपा विधायक की गोली मारकर हत्‍या!

संदिग्‍ध हालात में लगी थी गोली

आपको बता दें क‍ि बुलंदशहर सदर सीट के पूर्व विधायक हाजी अलीम गाजी की 10 अक्टूबर की देर रात संदिग्‍ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई थी। अगले दिन सुबह हाजी अलीम गाजी का गोली लगा शव उनके ही बेडरूम में पुलिस ने बरामद किया था। साथ ही दावा किया गया था कि घटनास्थल से पिस्टल व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। हाजी अलीम की कनपटी पर गोली लगने के बाद मामला हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझ गया था। वारदात के 24 घंटे बाद हाजी अलीम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस की मानें तो वह जिंदादिल इंसान थे। ऐसा काम कर ही नहीं सकते। अब अलीम के परिजन सरकार से हत्याकांड के खुलासे की मांग कर रहे हैं। वहीं, देर रात को हाजी अलीम का जनाजा निकला तो हजारों लोगो का हजूम उमड़ पड़ा।

यह भी पढ़ें: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था बसपा के इस पूर्व विधायक का बेटा

आगरा से आई फोरेंसिक टीम ने खोजी दूसरी बुलेट

वहीं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर डॉ. प्रदीप राणा का कहना है कि बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम गाजी की कनपटी पर एक बुलेट इंजरी शॉट था। गोली कनपटी पर लगकर आर-पार निकल गई। शरीर में और कोई इंजरी नहीं पाई गई। सवाल यह खड़ा होता है कि घटनास्थल से बरामद दूसरे खोखे की आखिर बुलेट कहां गई। लेकिन देर रात को आगरा से आई फोरेंसिक टीम ने दूसरी बुलेट अलीम के बेड में धंसी हुई बरामद की है।

देखें वीडियो:बुलंदशहर सदर के पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत के मामले को सुलझाने में पुलिस