7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Highlights- भाजपा सरकार के साथ ही पुलिस अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप- इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों की तर्ज पर मांगा मुआवजा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन

2 min read
Google source verification
bulandshahr3.jpg

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तीन दिसंबर 2018 स्याना हिंसा में मारे गए युवक सुमित के परिजनों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने भाजपा के साथ ही पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भाजपा सरकार में उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है। पीड़ित परिजनों ने दिल्ली में अखिलेश यादव से मिलकर स्याना पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों के मुताबिक, अखिलेश यादव ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- शर्मनाकः देर रात घर अपहरण कर किशोरी से गैंगरेप, आरोपियों तलाश में पुलिस की छापेमारी

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर के स्याना में बीते तीन दिसंबर 2018 को गोकशी की घटना के बाद हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार समेत चिंगरावठी निवासी सुमित नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गयी थी। इस मामले में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक योगेश राज समेत 44 से ज्यादा लोगों को जेल भेजा गया था। लगभग सभी लोग जेल से जमानत पर रिहा भी हो चुके हैं।

अब सुमित के परिजनों की मांग है कि जो सुविधाएं इंस्पेक्टर सुबोध के परिजनों को मिली हैं, वही उन्हें भी मिलनी चाहिएं। सपा अध्यक्ष से मिलकर सुमित के परिजनों ने परिवार में एक सरकारी नौकरी और मुआवजे की भी मांग रखी है। इस पर सपा अध्यक्ष ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सुमित के पिता मनजीत सिंह ने बताया कि हम लोगों को अभी तक न्याय नहीं मिला है। न ही सरकार द्वारा कोई मुआवजे की राशि दी गई है। हमारी मांग है कि केस की सीबीआई जांच हो और हमे भी सुबोध कुमार के परिजनों की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले के लोगों की है सबसे ज्‍यादा इनकम, 6.71 लाख रुपये है प्रति व्‍यक्ति आय


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग