28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pollution के साथ इस बीमारी का बढ़ा प्रकोप, मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

Highlights . 150 से ज्यादा लोगों को हुआ बुखार. जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग. दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ में भर्ती हुए मरीज  

less than 1 minute read
Google source verification
bimari.png

बुलंदशहर। नैथला हसनपुर गांव में लगातार बुखार के मरीजों में इजाफा हो रहा है। बताया गया है कि 20 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में हैं। निजी अस्पतालों में इनका उपचार चल रहा है। पीड़ितों का कहना है कि बुखार आने के बाद प्लेट कम हो रही है। गांव में ही 150 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं।

यह भी पढ़ें: Video: उत्तर भारत में प्रदूषण के लिए भाकियू ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार

इनमें से 20 लोगों का इलाज दिल्ली, बुलंदशहर, नोएडा और मेरठ के अस्पतालों में किया जा रहा है। पिछले 15 दिन से बुखार का कहर है। स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। जिसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने गांव में डेरा डालकर कैंप लगाकर लोगों की जांच शुरू कर दी है। गांव में लोगों का टेस्ट कर बुखार की दवाई दी जा रही है।

गांव के ही निखिल तिवारी, तेजपाल प्रधान, सुंदर फौजी, शिवानी शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, रितु गुप्ता, तमन्ना शर्मा, हनु शर्मा, दीपेश शर्मा, शैलेश शर्मा, दीपू आदि का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। ग्रामीण राजेश शर्मा ने बताया कि नैथला गांव में 100 से ज्यादा मरीज बुखार की चपेट में है। गांव में ही आसपास के इलाकों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंंने बताया कि डेंगू से 20 से ज्यादा मरीज चपेट में आए हुए हैं। सीएमओ एन.के. तिवारी ने बताया कि गांव में बुखार की सूचना मिली थी। सूचना पर गांव मेंं एक टीम तैनात कर दी गई है। बुखार के मरीजों की जांच की जा रही है। साथ ही डेंगू के मरीजों की पूष्टि की जा रही है।