
VIDEO : कुश्ती का अखाड़ा WWE की फाइट में हुआ तब्दील तो नजारा देखकर दहशत में आ गए लोग
बुलन्दशहर। जनपद के जहांगीराबाद में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की मंगलवार से तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जिसमें किसी बात को लेकर आने वाले खिलाड़ियों प्रतिभागियों में जमकर हाथापाई हो गई। जिससे वहां का माहौल ही बदल गया। आलंम ये था कि उपद्रव करने वालों ने साइकिलों को उठा उठाकर एक दूसरे पर फेंकना शुरू कर दिया।
दरअसल, आज से प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बुलन्दशहर के जहांगीराबाद नगर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों के पहलवान छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत जिले के सांसद भोला सिंह ने की थी।
प्रतियोगिता में मेरठ मंडल सहित सहारनपुर, आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, इलाहाबाद, देवीपाटन, आजमगढ़ आदि के विद्यालयों से 6 से 12 वीं कक्षा के छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसी बीच वहां उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब एक कुश्ती प्रतिभागी ने अपनी हार के बाद रेफरी को गाली देते हुए तंज कसा। बताया जा रहा है कि उसके बाद प्रतियोगिता में आने वाले युवा अलग अलग गुटों में बंट गए और वहां जमकर तोड़फोड़ और आपस में खींचतान होती रही। जिसमें कई खिलाड़ियों को चोटें भी आई हैं।
करीब 2 घण्टे तक कुश्ती का मैदान आपसी संघर्ष का गवाह बना रहा। जिसके बाद मैदान का माहौल गर्मा गया। हालांकि आयोजक पूरी मुस्तैदी के साथ मामले को शांत करने का प्रयास करते देखे गए लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाने के बाद संघर्ष होता रहा। कुश्ती प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया था, लेकिन अचानक आपसी कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि चारों तरफ अव्यवस्थाओं का मंजर नजर आने लगा। हालांकि कुछ प्रतिभागी वहां सिर्फ खेल के प्रति समर्पित भी देखे गए।
प्रतिभागियों के साथ उनके कोच भी उन्हें टिप्स देते नजर आए। आयोजकों ने माहौल को शांत करने की भरपूर कोशिश की लेकिन हारे हुए प्रतिभागी व साथियो ने साईकिलों को उठा कर प्रहार शुरू कर दिया। देखते ही देखते मैदान में तमाचों की गूंज तक भी सुनाई देने लगी।
Published on:
23 Oct 2018 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
