13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पक्षों में छोटी सी बात को लेकर इतना बढ़ा विवाद कि चल गये लाठी-डंडे- देखें वीडियो

Highlights दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे कई लोग हुए घायल पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

बुलंदशहर। जिले की बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र के नरसलघाट में गुरुवार देर रात दो पक्षों में छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया। कुछ ही देर में झगड़ा ने विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे और पथराव व फायरिंग हुई। इसमें कई युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Person of The week: बचपन में दादा की सीख से प्रेरणा लेकर पेड़ों को बचाने का शुरू किया अभियान, अमेरिका ने दी ग्रीन मैन की उपाधि

दोनों पक्षों के आस-पास है घर

जानकारी के अनुसार, नरसलघाट में पड़ोस में ही रहने वाले एक ही समुदाय के दो पक्षों में छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट तक जा पहुंचा। मौके पर लाठी-डंडों के साथ पथराव और फायरिंग हो गई। इसमें दोनों पक्ष के ही तीन से चार लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नौशाद और फिरोज को अस्पताल पहुंचा। वही झगड़े की वजह स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ सकी। फिलहाल पुलिस ने घायलों की तहरीर पर दबंग लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है। पीडि़त नौशाद के भाई हनीफ ने बतायाा कि देर रात हमारे भाई घर पर काम कर थे। तभी कुछ युवकों ने आकर उन पर हमला बोल दिया। इसमें 2 लोग घायल हो गये। वही मौके पर पहुंचे कोतवाली सिटी से सिपाही गजेंद्र ने बताया कि उच्च अधिकारियोंं को मामले की जानकारी दे दी गई है।