
बुलंदशहर. बुलंदशहर में गोवंश की सूचना पर कुछ हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक ट्रक को गुलावठी इलाके में रोक लिया। इसके बाद जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पता चला कि ट्रक के अंदर अवैध रूप 100 के करीब भैंसों (कटरा) को भर कर ले जाया जा रहा था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि इन सभी जानवरों को सिकंदराराऊ से मेरठ कटान के लिए लेकर जाया जा रहा था। जानवरों को लेकर जा रहे लोगों को गोरक्षों ने पुलिस के सामने ही पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद इन लोगों ने भागकर जान बचाई।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुलंदशहर के गुलावठी थाना हाई-वे पर गोवंश को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा। तलाशी में पता चला कि ट्रक में अवैध रूप से भैंसों को लेकर जाया जा रहा है। ट्रक में 100 से ज्यादा पशु लदे हुए थे। इसके बाद पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर गौशाला पहुंची, जब ट्रक को खाली करवा गया तो पता चला कि एक दर्जन से ज्यादा पशुओं की तो मौत हो गई थी। बाकी पशुओं को ट्रक से जीवित निकाला गया। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस के सामने ही कुछ लोग पशु उतारते समय ड्राइवर की पिटाई करते हुए भी नजर आए।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है। पकड़े गए कंडक्टर ड्राइवर को पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग जानवरों को सिकंदराराऊ से मेरठ लेकर जा रहे थे। इस दौरान मेरठ के रहने वाले हमारे मालिक भी कार से आगे पीछे चल रहे थे, लेकिन जब पुलिस ने ट्रक पकड़ लिया तो वह हमें छोड़कर भाग गए।
इस मामले में सिकंदराबाद के सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान तेज गति से जा रहे ट्रक को रोका गया तो ट्रक में भारी मात्रा पशु मिले। जब ट्रक को खाली करवाया गया तो कुछ पशु मरे हुए भी मले। सभी पशुओं को कब्जे में लेकर गौशाला पर खाली कराया गया है। पशु तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Oct 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
