
दुल्हे की जाने वाली थी बारात, युवती ने कर दिया उसपर एसिड अटैक और फिर जो हुआ
बुलंदशहर. अभी तक आपने एकतरफा प्यार व अन्य अन-बन के चलते युवतियों और महिलाओं पर एसिड अटैक की घटना सुनी व देखी होंगी। लेकिन यहां मामला उलट है। बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के मदार गेट मोहल्ला में एक युवती ने युवक के चेेहरे पर तेजाब डाल दिया। जिससे वह झुलस गया। उपचार के लिए पीड़ित को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। पीड़ित ने एक लड़की पर एसिड अटैक करने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के मदार गेट मोहल्ला में उमेश जोशी की परिवार के साथ रहते है। उमेश जोशी की आज यानी 16 जून को शादी है। बारात सिकंदराराऊ जानी है। बताया गया है कि दुल्हा अपने घर में सोया हुआ था। सुबह करीब 4.30 एक लड़की ने उनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। उसके बाद वह फरार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के अलावा पड़ोस में रहने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि तेजाब के हमले से उमेश का चेहरा झुलस गया है।
यह भी पढ़ें: SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए
पीड़ित ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती पर तेजाब डालने का आरोेप लगाया है। मामले में युवती का नाम सामने आते ही पुलिस और परिवार के लोग सख्ते में आ गए है। पुलिस मामले को प्रेस प्रसंग के एंगल से जोड़कर जांच कर रही है। बताया गया है कि घटना के बाद से युवती अपने घर से फरार है। पीड़ित का कहना है कि युवती उससे शादी करना चाहती है। उमेश ने बताया कि शादी से इंकार करने पर एकतरफ प्यार में उसने इस घटना को अंजाम दिया है। अनूपशहर सीओ अतुल कुमार चौबे ने बताया कि पुराने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमिका ने प्रेमी पर तेजाब डाला है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है।
Updated on:
16 Jun 2019 03:03 pm
Published on:
16 Jun 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
