24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: नवरात्रि पर मीट की दुकान खुली होने से हिंदू संगठन का प्रदर्शन, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स

Highlights Navratri में मीट की दुकान बंद नहीं से हिंदू संगठन नाराज हिंदू मंच के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन  

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2019-09-30_10-20-45.jpeg

बुलंदशहर। रविवार से नवरात्रि की शुरूआत हो गई है, इसके साथ ही कई हिंदू संगठन मीट की दुकानों के बंद नहीं होने पर नाराजगी जताई। दरअसल बुलंदशहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने काले आम चौराहे पर देर शाम जमकर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि नवरात्र शुरू होने के बाद भी प्रशासन ने जिलेभर में जो मीट की दुकानें खुली हुई हैं उनको प्रशासन ने बंद नहीं करवाया। जिसे लेकर हिंदू कार्यकर्ता में काफी रोष है।

बुलंदशहर नगर के काले आम चौराहे पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि नवरात्र शुरू होने के बाद भी खुलेआम मीट की दुकानों पर मीट बिक रहा है। जिससे हिंदू कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। नवरात्र शुरू होने से पहले ही प्रशासन को मीट की दुकान बंद करा देना चाहिए था। वहीं प्रदर्शन की खबर जैसे ही प्रशासन को लगी तत्काल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी और कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि जिलेभर में नवरात्र शुरू होने के बाद भी मीट की दुकान बंद नहीं कराई गई थी। जिससे हिंदू लोगों में काफी रोष था। इसी को लेकर रविवार को धरना प्रदर्शन किया गया और प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिससे हमारी आस्था का विषय है। मौके पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्रा ने बताया कि कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन दिया गया है इसकी जानकारी डीएम साहब को अवगत करा दी जाएगी।