
अमरीका की तलवारबाज इब्तिहाज मोहम्मद ओलंपिक में जब अपनी स्पर्धा में हिसाब पहनकर उतरीं तो सभी की निगाहें उनपर थीं। लेकिन इसी के साथ वह रियो में हिजाब पहनकर उतरने वाली और ऐसा करने वाली अमेरिका की भी पहली एथलीट बन गई हैं।
30 वर्षीय इब्तिहाज लाल, नीले और सफेद रंग के मास्क के नीचे काले रंग का हिजाब पहनकर मुकाबले में उतरीं। उन्होंने तलवारबाजी का खेल इसलिए चुना क्योंकि इसकी पोशाक के हिसाब से वह हिजाब पहनकर अपने धर्म का पालन कर सकती हैं।
इब्तिहाज पहला बाउट जीतने के बाद दूसरे मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें अभी टीम इवेंट में भी हिस्सा लेना है।
Published on:
09 Aug 2016 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
