
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने अपने भाईयों के साथ मिलकर मायके में रह रही पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया। घर वाले जब तक कुछ समझ पाते आरोपी पति भाई के साथ मौके से फरार हो गये। वहीं परिवार ने महिला को सीएचसी से भर्ती कराया। जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
ढ़ाई साल पहले हुई थी महिला की शादी
दरअसल ढाई वर्ष पूर्व गुलावठी की रहने वाली इस युवती का निकाह सिकन्द्राबाद के सद्दाम से हुआ था। आरोप है कि दहेज में आई 10 कार व नगदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शोषण किया जाने लगा। इसके बाद पति ने मारपीट कर पत्नी को उसके घर भेज दिया। पिछले 9 महीने से पीडि़ता अपने मायके में ही रह रही थी।
घर पहुंचकर पति ने डाल दिया तेजाब
महिला रोज की तरह अपने घर पर ही थी। इसी दौरान बुधवार देर शाम उसका पति सद्दाम अपने भाई के साथ पत्नी के घर पहुंचा। जैसे ही पत्नी ने दरवाजा खोला आरोप है कि सद्दाम ने उस पर एसिड अटैक कर दिया। पीडि़ता जब तक कुछ समझ पाती आरोपी पति और उसका भाई मौके से फरार हो गया। वहीं महिला की चीख सुनकर पहुंचे उसके परिवार के सदस्यों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने और शीघ्र आरोपियो की गिरफ्तारी कराने का दावा कर रहे है।
Published on:
05 Sept 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
