7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बच्चों के पिता ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी को कर दिया हमेशा के लिए खामोश

पत्नी की हत्या कर आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
Bulandshahr

चार बच्चों के पिता ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी को कर दिया हमेशा के लिए खामोश

बुलंदशहर। बुलंदशहर में एक पति के उपर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के जिंदा होने के बावजूद बिना उसे तलाक दिए आरोपी पति ने दूसरी शादी कर ली थी, और जब इस बात की भनक उसकी पत्नी को लगी तो इससे पहले वो आवाज उठाती आरोपी ने उसे हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

यह भी पढ़ें :जिस अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से कांपती है दुनिया, उस दाउद की कार जला दी थी इस बाबा ने

घटना बुलन्दशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र के परतापुर गाँव की है, जहां आरोप है कि एक हैवान पति ने और चार बच्चों के पिता ने पहले तो एक दूसरी महिला से शादी कर ली। लेकिन जब उसकी पहली पत्नी रिहाना ने आपत्ती जताई तो पहले तो उसके साथ मारपीट की। लेकिन आरोपी को लगा की कहीं उसकी पत्नी उसकी नई शादी शुदा जिंदगी में अड़चन ना बन जाए इसलिए दूसरी महिला के साथ मिलकर अपनी पत्नी के गले मे फंदा डालकर फांसी पर लटका दिया। जिससे रिहाना की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक बदामश गिरफ्तार, जवान को भी लगी गोली

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने रिहाना के पति पर हत्या का आरोप लगाया और बताया कि दोनों की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनके पहले से चार बच्चे भी हैं। मृतका के परिजनों का कहना है कि वो 6 महीने की गर्भवती भी थी। वहीं परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : दाे मिनट में जानिए, आज कैसा रहने वाला आपका दिन आैर क्या कहती है राशि

मामले में बुलन्दशहर एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन ने बताया कि परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पति और अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं। जिनकी पुलिस तलाश में है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही।

यह भी पढ़ें : बेबस मां के सामने दम तोड़ रही मासूम,खबर पढ़ कर नहीं रोक पायेंगे अपने आंसू


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग