
भीनमाल (जालोर). शहर के आलोक स्कूल के सामने से चोरों ने बुधवार देर रात मकान के बहार के कमरे की जाली काट कर अंदर प्रवेश कर अंदर के कमरे से अलमारी से 10 तोला सोना, 800 ग्राम चांदी ,50000 नकद चुरा कर ले गए। राजस्थान पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार आलोक स्कूल के सामने स्थित कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश जैन के मकान में रात को चोरों ने बाहर के कमरे की जाली तोड़कर अंदर प्रवेश कर अंदर के कमरे में आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे 10 तोले सोने के आभूषण, 800 ग्राम चांदी, 50000 नकद चुरा कर ले गए। पास के कमरे में सो रहे दम्पती का दरवाजा बाहर से बंद कर रुमाल से बांध दिया । चोरों ने कमरे में रखे बक्सों के भी ताले तोड़कर सामान को बिखेरा । सूचना पर एएसआई लूणदान चारण ने मौका मुआयना किया । इससे पूर्व चोरों ने आदर्श नगर में तीन मकानों में ताले व जाली को तोड़कर चोरी का प्रयास किया । आदर्श नगर में भवानी सिंह, विष्णुदत्त व्यास व सुरेश त्रिवेदी के मकान में भी चोरों ने चोरी के प्रयास किया , लेकिन लोगों के जागने पर चोर वहां से भाग गए । चोरों ने आगे जाकर मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
Published on:
25 Aug 2016 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
