30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट यूपी के 5 जिलों में फिर बंद किया गया INTERNET, डीएम ने दिए आदेश

  Highlights जुमे की नमाज को लेकर एहतियातन बंद किया गया इंटरनेट वेस्ट यूपी के इन जिलों में आज से ही बंद हुआ इंटरनेट डीएम ने आदेश देने के साथ ही उलेमाओं के साथ की बैठक शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने लिया फैसला

2 min read
Google source verification
internet_2.jpg

बुलंदशहर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 20 दिसंबर को हुई हिंसा को देखते हुए एक हफ्ते बाद यानि गुरुवार को कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। सूत्रों की माने तो प्रशासन ने यह फैसला जुमे की नमाज और अफवाहों को रोकने के लिए किया है। जिस से जिले में किसी भी तरह की कोई हिंसा न हो सकें। इसकी वजह 20 दिसंबर को भी जुमे की नमाज के बाद ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में उपद्रवियों से हिंसा की थी।

जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे की दिन निकलते ही गोली मारकर की हत्या, वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी

अलर्ट के साथ इन जिलों में बंद रहेगा इंटरनेट

दरअसल 20 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन और हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान शामली से लेकर बिजनौर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव और आगजनी तक की गई थी। ऐसे में पुलिस बामुश्किल हालातों को काबू में किया था। अब फिर से 27 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद स्थिति खराब न हो, इसको देखते हुए शामली, बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने यह कदम अफवाहों को फैलने से रोकने व हिंसा की साजिशों को फैल करने के लिए उठाया है।

नोएडा के बाद अब हापुड़ में DIOS के पत्र के साथ की गई छेड़छाड़, छुट्टी का फर्जी लेटर हुआ Viral- देखें वीडियो

हिंसा भड़कने से हो चुका है भारी नुकसान और मौत

बता दें कि पिछले जुमे को नमाज के बाद भड़की हिंसा में बिजनौर, शामली, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर से लेकर अन्य कई जिलों में भी हिंसा हुई। 20 दिसंबर को सीएए के विरोध में जनपद बिजनौर के नजीबाबाद,नहटौर,नगीना और चांदपुर सहित शहर में हुई थी। इस हिंसक घटना में 2 लोगो की मौत हो गई थी। जबकि 3 आम 25 पुलिस कर्मी सहित,एक इंस्पेक्टर घायल हो गये थे। अलग-अलग जिलों में गाडिय़ों में आगजनी और तोडफ़ोड़ भी की गई थी।