14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में जंगल राजः बुलंदशहर में स्कूली छात्रा के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या पर गरमाई सियासत

पीड़ित परिजन के घर पहुंचा सपा का डेलिगेशन,परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग

2 min read
Google source verification
samajwadi delegation

बुलंदशहर. नाबालिग छात्रा के अपरहण के बाद दुष्कर्म और फिर हत्या के मामले से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। योगी सरकार के बार-बार के आश्वासन के बाद भी महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ रही हैवानियत की घटनाओं ने विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अखिलेश ने चार समाजवादी नेताओं की टीम का गठन कर बुलन्दशहर पीड़ित परिवार के पास भेजा है। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान सपा के डेलिगेशन ने उन्हेंने न्याय का भरोसा दिया। इस दौरान सपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

दरअसल, बुलंदशहर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के चांदपुर में घर से चन्द कदमों की दूरी से नाबलिग छात्रा के अपरहण के बाद हत्या के मामले को अब विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना की सही जांच कराकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए चार लोगों की टीम का गठन किया। टीम में सपा के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, एमएलसी नरेंद्र भाटी, एमएलसी जितेंद्र यादव और बुलन्दशहर ज़िला अध्यक्ष हामिद अली को जांचकर्ता बनाया गया। वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद ने योगी सरकार को जमकर कोसा। साथ ही सुरेन्द्र नागर ने यूपी में अपराध पर काबू पाने में योगी सरकार को पूरी तरह फेल बताया। सुरेंद्र नागर ने योगी की एन्टी रोमियों स्क्वायड को भी महज छलावा बताया है। वहीं, पीड़ित परिवार अब पूरी घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

दरसल, मंगलवार की शाम ट्यूशन से घर लौट रही नाबलिग छात्रा का अज्ञात कार सवार बदमाशों ने अपरहण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा की हत्या कर शव को दादरी एरिया में फेंक दिया था। छात्रा के शव को बुधवार को रजवाहे से बरामद किया था। मृतिक छात्रा के परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। परिवार के पास शनिवार को सपा के राज्यसभा सांसद के पहुंचने के बाद परिवार फुट-फूटकर रोने लगा। इस दौरान उन्होंने बुलन्दशहर पुलिस की नाकामी की दास्तान भी सुनाई। वहीं, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची टीम ने परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया है।