
PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath
बुलंदशहर. लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले शनिवार को गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा के समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती आैर रालाेद नेता जयंत चौधरी ने बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित किया। बसपा सुप्रीमो मायवती ने जहां अली आैर बजरंग बली विवाद को तूल देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। वहीं जयंत चौधरी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में नौजवान बेटों के माता-पिता रो रहे हैं, क्योंकि उनके पास नौकरी नहीं है। इस वजह से उन्हें छोकरी भी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में राम-सीता आैर राधा-कृष्ण की जोड़ी थी, लेकिन आज योगी-मोदी की जोड़ी है। उनका नारा है कि न तो हमारा घर बसा है, न ही आपका घर बसने देंगे।
जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की आवाज दिल्ली तक जाएगी, किसकी रहेगी यह फैसला आपको लेना है। अब हिसाब आपको लेना है। जबसे बीजेपी की सरकार दिल्ली में बनी हो या उत्तर प्रदेश में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने वादा किया था कि 14 दिन में गन्ना भुगतान हो जाएगा। 350 करोड़ रुपये बकाया हैं। आज किसान कमजोर हो गया है। इन्होंने गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया। जब मायावती की सरकार थी तो किसान मजदूरों के गन्ने का भुगतान बढ़ाया गया था। सरकार ने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को नौकरी मिलेगी। 2013 की भर्ती जिनकी हो गर्इ थी, उसे भी इन्होंने रोक दिया। 2 साल पहले एसएससी का एग्जाम का पेपर लीक हो गया। जांच चल रही है, लेकिन आज तक सीबीआई ने कुछ नहीं किया। मोदी जी की सरकार नहीं, ये ढोंगियों की सरकार है।
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि आपने देखा होगा प्रधानमंत्री ने क्या नाटक किया था। पैर धोते हुए कहा था कि मैं सफाई कर्मचारियों, गरीब, शोषित का सम्मान करता हूं। सच्चाई यह है कि जिन सफाई कर्मचारी के पैर धोये थे, उनका 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने नौजवानों की आेर इशारा करते हुए कहा कि ऐ नौजवानों नौकरी तो छोड़ो यह तो आपकी शादी भी नहीं होने देंगे। आपके घरों में माता-पिता रो रहे हैं कि जिस छोरे की नौकरी नहीं, उसको छोकरी भी नहीं मिलेगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar PradeshFacebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
13 Apr 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
