
युवती ने प्यार के लिए किया धर्मपरिवर्तन आैर फिर प्रेमी से बने पति के साथ कर दिया ये कांड
बुलंदशहर।एक युवती ने दूसरे धर्म के युवक से प्यार किया।वह उसके प्यार में इतनी पागल हो गर्इ कि अपने परिवार के खिलाफ जाकर धर्मपरिर्वतन कर प्रेमी से शादी कर ली।लेकिन पुलिस से लेकर आसपास के लोग तब हैरान रह गये।जब इस युवती की सच्चार्इ उनके सामने आर्इ।दरअसल युवती ने अवैध संबंधों के खातिर प्रेमी से पति बने अपने प्यार की सुपारी देकर हत्या करा दी।इसका खुलासा पुलिस की जांच में हुआ।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियों देखने के लिए यहां क्लिक करें-प्रेमिका ने धर्मपरिवर्तन कर प्रेमी से की शादी आैर फिर कर दिया ये काम
इस हाल में मिला था शख्स का शव
दरअसल बुलंदशहर की जहांगीराबाद पुलिस ने बीती 18 जुलार्इ को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से एक अज्ञात युवक का गोली लगा शव बरामद किया था।मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान ग्रेटर नोएडा के बिसरख निवासी योगेश कुमार के रूप में हुई थी।जिसके बाद प्रेमिका से मृतक की पत्नी बनी तबस्सुम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था।पुलिस इस मामले में हत्यारों का पता ही लगा रही थी।इसबीच पुलिस के जांच में सामने आए तथ्यों के बाद अधिकारी भी दंग रह गये।वहीं आसपास के लोग भी चौंक गये।
प्रेमिका ने प्रेमी से बने पति के साथ कराया ये काम
पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए जब इस हत्या की कड़ियां जोड़नी शुरू कि तो पुलिस के सामने हत्याकांड जैसे खौफ़नाक जुर्म की परत-दर-परत खुलती चली गईं।पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी तबस्सुम, और उसके प्रेमी संजीव फौजी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस की माने तो मृतक योगेश की हत्या कराने के लिए किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की प्रेमिका से पत्नी बनी तबस्सुम ने अपने अपने अवैध संबंधों को जारी रखने के लिए संजीव फौजी के साथ जहांगीराबाद निवासी राजेश फौजी को दी। उसने पति की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसमें दो लाख रुपया एडवांस दिया गया था और काम हो जाने के बाद एक लाख रुपया देना तय हुआ था।
जमीन दिखाने के नाम पर ले जाकर की हत्या
दरअसल मृतक योगेश, प्रोपर्टी डीलर था और संजीव फौजी से योगेश की दोस्ती थी।इसी बीच मृतक की पत्नी तबस्सुम और संजीव फौजी के बीच अवैध संबंध भी बन गए।अब तबस्सुम ने संजीव फौजी के साथ जीवन बिताने के लिए अपने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली।जिसके लिए तबस्सुम और उसके प्रेमी संजीव फौजी ने योगेश की हत्या का जाल बुन डाला।उसके लिए संजीव ने अपने साथी राजेश फौजी से संपर्क किया।जिसके बाद संजीन योगेश को जमीन दिखाने के बहाने बुलंदशहर ले गया।यहां पर खरीदने के लिए खेत दिखाने के बहाने आरोपी योगेश को खेतों के बीच ट्यूबेल के पास ले गया।जहां पहले से बैठे उसके साथियों ने योगेश की गोली मारकर हत्या कर दी।इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।
प्रेमिका ने कहा मैंने करार्इ हत्या, नहीं है जरा भी अफसोस
आरोपी महिला तबस्सुम ने बताया कि उसने योगेश से प्यार किया था।इसके जिए उसने धर्मपरिवर्तन कर उससे शादी की।लेकिन शादी के बाद योगेश उसके साथ शराब पीकर मारपीट करने लगा।जिसके बाद उसकी नजदीकी पति के दोस्त संजीव फौजी से हो गर्इ।लेकिन पति शराब पीने के बाद घर में ही रहता था।जिसके चलते आरोपी तबस्सुम और संजीव फौजी एक दूसरे से मिल नहीं पाते थे।इसके बाद तबस्सुम और संजीव ने संबंधों में बाधा बनने वाले योगेश को ही रास्ते से हटा दिया।संजीव फौजी ने राजेश फौजी को योगेश की सुपारी दी।और जमीन दिलाने के बहाने बुलंदशहर ले जाकर हत्या कर दी।
Published on:
23 Jul 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
