scriptबुलंदशहर लाेकसभा सीट पर 60.90 प्रतिशत मतदान | lok sabha election 2019 bulandshahr seat voting live update | Patrika News

बुलंदशहर लाेकसभा सीट पर 60.90 प्रतिशत मतदान

locationबुलंदशहरPublished: Apr 18, 2019 06:07:30 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान

news

Election News: बुलंदशहर में भारी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान, तीन जगहों पर खराब हुई ईवीएम

बुलंदशहर।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुलंदशहर लोकसभा सीट पर गुरुवार मतदान हुआ। यहां पर शाम छह बजे तक 60.90 फीसदी मतदान हुआ। पांच विधानसभाओं में शाम पांच बजे तक 56.67 फीसदी मतदान हुआ। वहीं यह दाेपहर एक बजे तक 39.01 प्रतिशत रहा। उधर सुबह ११ बजे तक सिर्फ 25 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस लोकसभा सीट पर दो घंटों में ही 43 जगहों पर ईवीएम खराब हो गई।इनमें कुछ जगहों पर दूसरी ईवीएम लगाई गई, तो कुछ बूथों पर खराब ईवीएम को ठीक किया गया।

1 बजे तक पांच विधानसभाओं में यह रहा मतदान प्रतिशत

बुलंदशहर लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा है।इनमें सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।इस दौरान दाेपहर एक बजे तक कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिलती रही।इसके बाद भी मतदाताओं ने घंटों लाइन लगाकर मतदान किया। एक बजे तक बुलंदशहर विधानसभा सीट पर 37 प्रतिशत, डिबाई विधानसभा 39 प्रतिशत, स्याना विधानसभा में 41.5 प्रतिशत, अनूपशहर विधानसभा में 37 प्रतिशत, शिकारपुर विधानसभा में 41 प्रतिशत वोट पड़े। कुल मिलाकर बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 39.1 प्रतिशत मतदान रहा।

 

इस लोकसभा सीट पर लाखों की संख्या में है मतदाता

दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। जिसमें बुलंदशहर लोकसभा सीट में भी वोटर अपना मतदान डालने निकल चुके हैं। बता दें कि इस लोकसभा सीट पर 1777000 मतदाता है।प्रशासन और चुनाव आयोग को उम्मीद है कि यहां अपने मत का प्रयोग करेंगे।इसके साथ ही बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था है।यहां जिले में 30 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 3000 पुलिसकर्मियों के साथ 5000 होमगार्ड इस चुनाव को संपन्न कराएंगे।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो