
DEMO PIC
बुलंदशहर। शादी करने के बाद गुरुवार को एक जोड़ा बुलंदशहर थाने जा पहुंचा। उनके आने की वजह जानकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गये। जिसके बाद नवविवाहित जोड़े ने एसएसपी के सामने गुहार लगाई। उन्होंने बुलंदशहर एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी ने सुरक्षा का भरोसा दिलाकर सम्बंधित थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
युवक-युवती ने घर से भागकर की थी शादी
दरअसल बुलंदशहर के एसएसपी सामने जिस युवक और युवती को खड़ा देख रहे हैं। ये पति और पत्नी हैं। जिनका नाम सीमा और जितेंद्र है। दोनों ने अपने परिजनों की मर्जी के बगैर 29 अगस्त को घर से भागकर ग़ाजिय़ाबाद की कोर्ट में कोर्ट मैरिज कर ली थी। हालांकि युवती के पिता ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। गुरुवार को पति- पत्नी कोर्ट मैरिज के डॉक्युमेंट्स लेकर एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार से मिले।
एसएसपी से मिलकर जोड़े ने लगाई ये गुहार
प्रेम विवाह करने वाले इस जोड़े ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई। एसएसपी ने सारा मामला सुनने के बाद स्याना कोतवाल को प्रेमी जोड़े को सुरक्षा मुहैया कराने के साथ ही कोर्ट में बयान दर्ज कराने का आदेश दिय हैं। वहीं,सीमा का कहना है कि उनको अपने परिजनों से जान का खतरा बना हुआ है। अगर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो उनके साथ अनहोनी भी हो सकती है। वही, एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि नव विवाहित जोड़े को सुरक्षा दी जा रही है। आईओ को आज ही कोर्ट में बयान दर्ज कराने के आदेश दे दिया है।
Published on:
18 Oct 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
